PV Sindhu Tokyo Olympics 2020 की कांस्य पदक विजेता का हुआ जोरदार स्वागत

0
339

नयी दिल्ली: PV Sindhu भारतीय ओलिंपिक में व्यक्तगति प्रतिस्पर्धाओं में दो पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी सिंधु मंगलवार को करीब शाम चार बजे वापस स्वदेश लौटीं.

PV Sindhu का दिल्ली स्थित एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया.

सिंधु के कोच भी उनके साथ थे. इस दौरान सिंधु ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं.

मैं बैडमिंटन एसोसिएशन सहित सभी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया और मेरा उत्साह बढ़ाया.

यह बहुत खुशी का पल है.’

हालांकि, पीवी सिंधु के लौटने के कार्यक्रम को बहुत ही ज्यादा गोपनीय रखा गया था,

लेकिन इसके बावजूद पदक विजेता के स्वागत के लिए बहुत ही ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी.

और अर्द्धसैनिक बलों से घिरी होने के बावजूद गाड़ी में बैठने तक,

वहां उपलब्ध लोग और मीडिया पीवी सिंधु की तस्वीर लेने और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने को लेकर बेकरार रखे.

पीवी सिंधु ने इस दौरान पदक को हाथ में उठाकर लोगों को दिखाया

और उनके प्रति अभिवादन स्वीकार किया.

सिंधु ने कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में,

चीन की बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से मात देकर कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था.

PV Sindhu के अलावा भारतीय इतिहास में पहलवान सुशील कुमार ही एकमात्र खिलाड़ी हैं,जिन्होंने ओलिंपिक में दो पदक जीते हैं.

करोड़ों खेलप्रेमी इस बार पीवी से स्वर्ण पदक जीतने की आस लगाए हुए थे,

लेकिन लगातार चार मुकाबले जीतने के बाद सिंधु का सफर सेमीफाइनल में थम गया था,

जब चीनी ताइपे की विश्व नंबर एक ताई जू यिंग के हाथों सिंधु को 18-21, 12-12 से हार का सामना करना पड़ा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here