India vs Britain : भारतीय पुरुष हॉकी टीम 4 दशक बाद ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची

0
372
India vs Britain

तोक्यो : India vs Britain : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तोक्यो ओलिंपिक के क्वॉटर फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से हराते हुए सेमीफाइनल में एंट्री पा ली है.

1980 के बाद यह पहला मौका है जब भारत हॉकी में सेमीफाइनल में पहुंचा है.

भारत के लिए विनिंग गोल 7वें मिनट में दिलप्रीत सिंह, 16वें मिनट में गुरजीत सिंह और 57वें मिनट में हार्दिक सिंह ने दागा,

जबकि ब्रिटेन के लिए 45वें मिनट में सैमुअल ने गोल किया.

भारत का सेमीफाइनल में बेल्जियम के साथ मुकाबला होगा.

ओलिंपिक में भारत को आखिरी पदक 1980 में मॉस्को में मिला था.

जब वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में टीम ने पीला तमगा जीता था.

उसके बाद से भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई.

और 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में पांचवें स्थान पर रहने के बाद वह इससे बेहतर नहीं कर सकी .

2008 ओलिंपिक में क्वॉलिफाइ भी नहीं कर पाई टीम


बीजिंग में 2008 ओलंपिक में टीम पहली बार क्वॉलिफाइ नहीं कर सकी और 2016 रियो ओलंपिक में आखिरी स्थान पर रही.

देश में हॉकी का ग्राफ लगातार नीचे चला गया.

पिछले पांच साल में हालांकि भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार आया है

जिससे वह विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची.

India vs Britain : शानदार फॉर्म में टीम इंडिया


ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 से मिली हार के अलावा भारतीय टीम ने अभी तक शानदार हॉकी खेली है.

पांच में से चार मैच जीतकर टीम पूल ए में दूसरे स्थान पर रही.

दूसरी ओर ब्रिटेन ने दो जीत दर्ज की और दो हार तथा एक ड्रॉ के बाद वह पूल बी में तीसरे स्थान पर रही.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद लगातार तीन मैच जीते हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here