WhatsApp

नई दिल्ली: Whatsapp Ban accounts  : 15 मई से 15 जून के बीच व्हाट्सएप ने 20 लाख भारतीय खातों पर रोक लगाई,

जबकि इस दौरान उसे शिकायत की 345 रिपोर्ट मिली.



कंपनी ने अपनी पहली मासिक अनुपालन रिपोर्ट में यह जानकारी दी.

नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत यह रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया गया है.

नये नियमों के तहत 50 लाख से ज्यादा उपयोगकर्ताओं वाले,

प्रमुख डिजिटल मंचों के लिए हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना जरूरी है.

इस रिपोर्ट में इन मंचों के लिए उन्हें मिलने वाली शिकायतों और

उनपर की जाने वाली कार्रवाई का उल्लेख करना जरूरी है.


व्हाट्सएप ने बृहस्पतिवार को कहा, “हमारा मुख्य ध्यान खातों को बड़े पैमाने पर हानिकारक

या अवांछित संदेश भेजने से रोकना है.

हम ऊंची या असामान्य दर से मैसेज भेजने वाले,

इन खातों की पहचान करने के लिए उन्नत क्षमताओं को बनाए हुए हैं.

Whatsapp Ban accounts : भारत में 15 मई से 15 जून तक इस तरह के दुरुपयोग की कोशिश करने वाले 20 लाख खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

कंपनी ने स्पष्ट किया कि 95 प्रतिशत से अधिक ऐसे प्रतिबंध स्वचालित या बल्क मैसेजिंग

(स्पैम) के अनधिकृत उपयोग के कारण लगाए गए हैं.

Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी ने बताया कि रोक

लगाए जाने वाले खातों की संख्या 2019 के बाद से बढ़ी है

क्योंकि उसकी प्रणाली ज्यादा उन्नत हो गयी.

इस तरह के ज्यादा खातों का पता लगाने में मदद मिलती है.



व्हाट्सएप दुनियाभर में हर महीने औसतन करीब 80 लाख खातों पर रोक लगा रही है

या उन्हें निष्क्रिय कर रही है.

गूगल, कू, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम दूसरे सोशल मीडिया मंचों ने भी अपनी अनुपालन रिपोर्ट सौंपी है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here