Nana Patole ने कहा महाविकास अघाड़ी सरकार का रिमोट शरद पवार के पास

0
323
Nana Patole

मुंबई: Nana Patole कांग्रेस महाराष्ट्र में नंबर एक पार्टी होने का सपना दे रहें है

और इसके लिए संगठन को मजबूत करने में लगी है,

लेकिन उनके नेताओ में ही एकता नहीं दिख रही.




पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के खिलाफ पार्टी ने साइकिल मोर्चा निकाला

और राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.

पार्टी के बड़े नेता और मंत्री विजय उसमें शामिल नहीं हुए.

पता चला कि उन्हें सूचना ही नहीं थी.

अपनी पार्टी कांग्रेस को राज्य में नंबर एक बनाने में जुटे नाना पटोले (Nana Patole) ने इस पर कहा कि वे पता करेंगे.

हो सकता है कि उन्हें कोई महत्वपूर्ण काम हो.

Nana Patole ने मीडिया से बात करते हुए माना कि शरद पवार के हाथ में महाविकास अघाड़ी सरकार का रिमोट है.

इस बीच खबर है कि कांग्रेस पार्टी अपने मंत्रियों के काम से खुश नहीं हैं इसलिए उनके कामों की समीक्षा की जा रही है.

जल्द ही कुछ मंत्रियों को हटाया जा सकता है. चर्चा तो ये भी है खुद नाना पटोले मंत्री बनना चाहते हैं.

इससे पूर्व नाना ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि आगामी चुनाव में अकेले लड़ना है

या नहीं, ये पार्टी तय करेगी जबकि इसके पहले नाना अकेले दम पर लड़ने की बात कह रहे थे.

हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि 2014 में कांग्रेस के साथ धोखा हुआ था

इसलिए वो पार्टी संगठन को मजबूत करने और अपने बल पर चुनाव लड़ने की तैयारी करते रहेंगे.



उन्‍होंने कहा कि 2024 के महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव को अकेले लड़ने के बारे में फैसला पार्टी की ओर से लिया जाएगा जैसे कि राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 2014 में लिया था.

हमारी अपनी रणनीति है.

Nana Patole ने साफ किया कि उन्होंने राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना के खिलाफ़ कभी नहीं बोला है.

वो बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के खिलाफ लड़ते रहेंगे. हाईकमान ने इसीलिए उन्‍हें भेजा है.

उन्‍होंने कांग्रेस के दो मंत्रियों के बदलने की कोशिश से भी इनकार किया.

गौरतलब है कि इससे पहले पटोले कह चुके हैं कि उनकी पार्टी अगला विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी.

बीजेपी एमएलए ने उठाये सवाल

नाना पटोले की इस ट्वीट पर बीजेपी विधायक

और प्रवक्ता राम कदम ने जमकर हमला किया है.

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या संविधान ने यह अधिकार किसी व्यक्ति को दिया है

कि वह सरकार से बाहर रहते हुए उसे अपनी मर्जी से चला सके.

कदम ने यह भी कहा कि पटोले के मुताबिक उद्धव ठाकरे के पास कोई अधिकार नहीं हैं वे सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री हैं.

तीनों पार्टियों की इस उठापठक में आम जनता के हितों की किसी को फिक्र नहीं है.

अगला सीएम हमारा होगा?

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हमें अपनी पार्टी को मजबूत करने का पूरा अधिकार है. हम चाहते हैं कि हमारे पार्टी राज्य में पहले नंबर पर आए.

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या अगला मुख्यमंत्री कांग्रेस का होगा?

तब उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी नंबर वन बनती है तो मुख्यमंत्री किसका होना चाहिए?

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here