कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वयंसेवकों को ट्रेंनिंग देगा RSS

0
488
RSS @Lokhastakshep

लखनऊ : RSS : देश में धीरे-धीरे कोरोनावायरस का प्रकोप कम हो रहा है.

केंद्र से लेकर राज्य सरकारें लगातार सावधानियां बरत रही हैं

और कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को लेकर सजग दिखाई दे रही हैं.

इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कोरोना की संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए देशव्यापी

“कार्यकर्ता प्रशिक्षण” का आयोजन करेगा. ये प्रशिक्षित कार्यकर्ता लगभग 2.5 लाख स्थानों पर पहुंचेंगे.

आरएसएस ने कहा है कि उसकी 27 हजार 166 शाखाएं एकबार फिर से मैदान में शुरू हो गई हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों की चर्चा की गई है.

साथ ही साथ कोरोना के दूसरी लहर से उत्पन्न परिस्थितियों की व्यापक रूप से चर्चा हुई.




इसके अलावा प्रांतों में हुए सेवा कार्यों की समीक्षा की गई.

स्वयंसेवकों की ओर से संचालित कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सुविधा केंद्र व प्रोत्साहन के अभियानों की भी समीक्षा की गई.

आरएसएस ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए पूरे देश में शासन-प्रशासन का सहयोग करने

और संभावित पीड़ितों की सहायता के लिए विशेष ‘कार्यकर्ता प्रशिक्षण’ का आयोजन किया जाएगा.

ऐसी परिस्थिति में समाज का मनोबल बढ़ाने के लिए आवश्यक सभी जानकारी उचित समय पर लोगों तक

पहुंचाने के लिए यह प्रशिक्षित कार्यकर्ता लगभग 2.5 लाख स्थानों तक पहुंचेंगे.

यह प्रशिक्षण अगस्त में पूरा किया जाएगा

और सितंबर से जनजागरण की ओर से हर गांव व बस्ती में कई स्वयंसेवी लोगों व संस्थाओं को इस अभियान में जोड़ा जाएगा.

इस प्रशिक्षण में कोरोना से बचाव के लिए बच्चों और माताओं के लिए विशेष रूप से आवश्यक सावधानियां व उपायों को शामिल किया गया है.

RSS :देशभर में इस समय संघ की 39454 शाखाएं हो रहीं संचालित

संघ ने कहा कि जैसे-जैसे कोरोना के प्रकोप के बाद स्थितियां सामान्य हो रही है,

संघ शाखाओं का संचालन भी मैदान में शुरू हुआ है. बैठक में प्राप्त जानकारी के अनुसार देशभर में मौजूदा समय में कुल 39,454 शाखाएं संचालित हो रही हैं,

जिसमें 27166 शाखाएं अब मैदान में लग रही हैं और 12288 ई-शाखाएं हैं.





साथ ही साप्ताहिक मिलन कुल 10,130 है, जिसमें प्रत्यक्ष रूप से मैदान में 6510 दोबारा शुरू हुए

और ई-मिलन 3620 हैं. कोरोना के लॉकडाउन काल में विशेष रूप से शुरू हुए कुटुंब मिलन देश भर में 9637 हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here