Tata Motors Dark Edition : Tata Altroz, Nexon, Nexon EV और Harrier का Dark Edition भारत में लॉन्च

0
1095
Tata Motors Dark Edition

नई दिल्ली : Tata Motors Dark Edition : Tata Motors ने अपनी Altroz, Nexon, Nexon EV और Harrier का 2021 Dark Edition भारत में लॉन्च कर दिया है.

2021 Tata Altroz Dark Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.71 लाख रुपये है.

वहीं, Tata Nexon Dark Edition  की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10.40 लाख रुपये है.

Tata Nexon EV Dark Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है.

Tata Harrier Dark Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 18.04 लाख रुपये है.

टाटा डार्क एडिशन मॉडलों की कीमत

मॉडल  कीमत (एक्स, शोरूम)
Altroz Dark 8.71 लाख
Nexon Dark 10.40 लाख
Nexon EV Dark 15.99 लाख
Harrier Dark 18.04 लाख

 

Altroz Dark

ये देश की सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक कार है.

और इसे हमेशा से इसके खास फ्यूटचरिस्टिक डिज़ाइन और स्टाइल के लिए जाना जाता है.

ऑल्ट्रोज़ डार्क, नए टॉप लाइन वैरिएंटन कॉस्मो ब्लैक एक्सटीरियर बॉडी कलर में आता है.

जिसमें 16 इंच के अलॉय व्हील्स पर डार्क टिंट फिनिश दिया गया है.

मैटेलिक ग्लॉस ब्लैक मिड पैड के साथ ग्रेनाइट ब्लैक इंटीरियर थीम.

और डीप ब्लू ट्राई-एरो परफोरेशंस और डेको ब्लू स्टिचिंग के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री,

ये सभी ऑल्ट्रोज़ डार्क को ज्यादा प्रीमियम बनाने के साथ ही रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं.

ये कार टॉप वैरिएंट XZ+ में उपलब्ध होगी। इसके अलावा इसमें अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है.



Nexon Dark

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में टाटा नेक्सॉन बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रही है.

इसके नए डार्क एडिशन में 16 इंच का चारकोल ब्लैक अलॉय व्हील दिया गया है.

इसके अलावा सोनिक स्लिवर को मैट ग्रेनाइट ब्लैक क्लैडिंग के साथ बॉडी पर हाइलाइट इसे स्पोर्टी बनाता है.

इस एसयूवी के इंटीरियर में खास डार्क इंटीरियर पैक,

सीटों और डोर ट्रिम पर ट्राई-एरो परफोरेशन के साथ प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री की गई है.

नई नेक्सॉन डार्क को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में XZ+, XZA+, XZ+(O) और XZA+(O) वैरिएंट में उपलब्ध है.

Nexon EV Dark





ये देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार है.

और इसका डार्क एडिशन कुल दो वेरिएंट्स EV XZ+ और XZ+ LUX में उपलब्ध है.

इसमें सैटिन ब्लैक ह्यूमैनिटी लाइन और बेल्टलाइन, के साथ नए चारकोल ग्रे अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

इसके इंटीरियर में डार्क थीम वाले ग्लॉसी पियानो ब्लैक मिड-पैड के डैशबोर्ड के साथ प्रीमियम डार्क थीम वाले लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है.

इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कप-होल्डर्स के साथ रियर सीट सेंट्रल आर्मरेस्ट,

रियर सीट हेडरेस्ट जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है.

Harrier Dark

टाटा हैरियर के डार्क एडिशन को गहरे नीले रंग के साथ ऑल-न्यू ओबेरॉन ब्लैक कलर में पेश किया गया है.

इसमें 18 इंच के ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

इसके अलावा इंटीरियर को प्रीमियम डार्क थीम से सजाया गया है.

साथ ही आगे की सीट के हेडरेस्ट में एक खास डार्क एम्ब्रायडरी दी गई है.

हैरियर डार्क एडिशन कुल 3 ट्रिम्स XT+, XZ+ और XZA+ में उपलब्ध होगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here