PM Modi Cabinet Reshuffle : विस्तार से पहले छंटनी, निशंक, संतोष गंगवार और देबाश्री चौधरी हटे

0
370
PM Modi Cabinet Reshuffle

नई दिल्ली: PM Modi Cabinet Reshuffle : नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बड़े फेरबदल और विस्तार का काउंटडाउन शुरू हो गया है.

इस बीच मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को कैबिनेट से हटा दिया गया है.

उन्हें लंबे समय से बीमार होने के चलते हटाया गया है.

इसके अलावा महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी से इस्तीफा मांगा गया है.

PM Modi Cabinet Reshuffle : इसके अलावा श्रम मंत्री संतोष गंगवार से भी इस्तीफा लिया गया है.

यही नहीं सदानंद गौड़ा का भी पत्ता कटने की चर्चाएं चल रही हैं.

शाम छह बजे मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा.

मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में 19 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है.

इसके साथ ही मंत्रिपरिषद की संख्या 53 से बढ़़कर 72 हो जाएगी.

कैबिनेट फेरबदल में कुछ मंत्रियों का कद भी बढ़ाया जा सकता है.

इनमें प्रमुख नाम नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का भी चल रहा है.




इस बीच लोजपा नेता पशुपति कुमार पारस भी पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे हैं.

इससे माना जा रहा है कि उन्हें कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

यदि ऐसा होता है तो यह चिराग पासवान के लिए करारा झटका होगा.

जो लोजपा में टूट को रोकने के लिए बीजेपी से मदद तक की अपील कर चुके हैं.

दरअसल, मोदी कैबिनेट फिलहाल 53 मंत्री शामिल हैं, जबकि उसमें अधिकतम 81 मंत्री रह सकते हैं.

इस तरह से देखा जाए तो पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में अभी 28 और मंत्री बनाए जाने की संभावना है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here