Kapil Dev इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल करने की खबर से हैं नाराज

0
317
Kapil_Dev

लखनऊ : Kapil Dev : Indian Test Team के सलामी बल्लेबाज Shubman Gill की चोट के कारण भारत को इंग्लैंड के

खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है.

Kapil Dev : गिल की चोट की खबर आने के बाद ऐसी भी खबरें आई कीं टीम मैनेजमेंट गिल के स्थान पर श्रीलंका

दौरे पर गए पृथ्वी को इंग्लैंड बुला सकता है.

ये बात हालांकि भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को रास नहीं आ रही है.

उनका कहना है कि किसी खिलाड़ी बाहर से बुला टीम में शामिल करने की जरूरत नहीं है

क्योंकि टीम में पहले से ही खिलाड़ी मौजूद हैं.





गिल के अलावा टीम में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के तौर पर दो अन्य सलामी बल्लेबाज हैं.

इन दोनों के अलावा स्टैंड बाय में टीम के पास बंगाल के अभिमन्यू ईश्वरन भी हैं.

कपिल का मानना है

जब टीम में सलामी बल्लेबाजी के विकल्प मौजूद हैं तो फिर बाहर से क्यों किसी को बुलाना.

इसकी जरूरत ही नहीं

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने एबीपी न्यूज के शो वाह क्रिकेट पर कहा,

“मुझे नहीं लगता कि इसकी कोई जरूरत है. चयनकर्ताओं की इज्जत करनी चाहिए.

उन्होंने टीम चुनी है और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं

कि यह टीम बिना कोहली और कोच रवि शास्त्री की सलाह के बिना नहीं चुनी गई होगी.

आपके पास दो बड़ सलामी बल्लेबाज राहुल और मयंक मौजूद हैं.

क्या आपको वाकई तीसरे ओपनर की जरूरत है? मुझे नहीं लगता कि ये सही है.

मैं इस थ्योरी से सहमत नहीं हूं. उन्होंने जो टीम चुनी है उसमें पहले से ही ओपनर हैं

इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें खेलना चाहिए, नहीं तो जो खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं यह उनका अपमान करना होगा.”

ऐसा होगा तो चयनकर्ताओं की जरूरत नहीं

कपिल ने कहा कि कप्तान और कोच का टीम चयन में दखल होना चाहिए लेकिन इतना नहीं

कि वह चयनकर्ताओं की बात का उल्लंघन हो जाए.

उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि कप्तान और मैनेजमेंट को अपनी बात रखनी चाहिए,

लेकिन चयनकर्ताओं की बात का उल्लंघन करके नहीं, उन्हें यह नहीं कहना चाहिए की हमें ये खिलाड़ी चाहिए.

अगर ऐसा है तो हमें फिर चयनकर्ताओं की जरूरत ही नहीं है.

मुझे यह थोड़ा अजीब सा लग रहा है कि ऐसा हो रहा है

क्योंकि ऐसा होता है तो यह चयनकर्ताओं के रोल का अपमान होगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here