BJP MLA का भ्रष्टाचार फॉर्मूला सोशल मीडिया में वायरल

0
276

BJP MLA Mahesh Trivedi का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

लखनऊ: BJP MLA भाजपा विधायक कानपुर में किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी चर्चा में हैं.

BJP MLA Mahesh Trivedi का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

वो भ्रष्टाचार का फॉर्मूला समझा रहे हैं.




भाजपा के अलग-अलग नेता अलग-अलग मुद्दों को लेकर चर्चा में हैं.

यह भी पढ़ें:Abdul Samad दाढ़ी काटने मामले में उम्‍मेद पहलवान पर केस दर्ज

अब किदवई नगर से बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी अपने फॉर्म्युले को लेकर सुर्खियों में आए हैं.

दरअसल, बीजेपी विधायक ट्रांसपोर्ट नगर में 13 करोड़ रुपये की कीमत से बन रही सड़क के शिलान्यास में पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दाल-नमक के नाम पर फॉर्म्युला दिया.


यह भी पढ़ें:MP Sakshi Maharaj ने कहा रसीद दिखाओ और राम मंदिर को दिया चंदा वापस लो

BJP MLA:यहां मंच से विधायक जी ने जो बात कही उसे सुनकर वहां मौजूद हर शख्स खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पाया.

भ्रष्टाचार पर बोलते हुए महेश त्रिवेदी ने कहा, ‘नमक-दाल का थोड़ा बहुत सिस्टम तो सभी का रहता है.

मगर ऐसा नहीं है कि पूरी दाल ही हम पी जाएं.


यह भी पढ़ें: Corona Virus in River: साबरमती के जल में मिला कोरोना वायरस

इसमें कोई आत्मा रोए नहीं और व्यवस्था भी चलती रहे और व्यवस्था के पक्ष में हम काम करते रहें.’

भाजपा विधायक ने PWD के अफसरों को ये नसीहत दी,

जो दो सड़कों के शिलान्यास के मौके पर वहां मौजूद थे.

भाजपा विधायक भ्रष्टाचार का ये फॉर्मूला मंच से जब साझा कर रहे थे,

तब उनके पास में खड़े पुलिसकर्मी दाएं-बाएं देखने लगे.

वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दें रहे हैं.

प्रभात अवस्थी @AwasthiPrabhat लिखते हैं- विधायक ने भ्रष्टाचारियों को भ्रष्टाचार करने का दिया अनोखा ज्ञान.

विधायक महेश त्रिवेदी ने कार्यक्रम के दौरान मंच से दी भ्रष्टाचार की शिक्षा.

विधायक जी बोले, दाल में नमक बराबर तो सभी करते हैं अपना काम.

कानपुर के किदवई नगर विधानसभा से विधायक हैं महेश त्रिवेदी.

इसी तरह सुनील चतुर्वेदी @satyaka5 लिखते हैं- भ्रस्टाचार पर विवादित बयान विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा कहा गया “दाल नमक का सिस्टम सभी का रहता है ये नहीं कि हम दाल ही पूरी पी जाए” ,

योगी आदित्य नाथ जी क्या यही जीरो टोलरेंस नीति है?

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here