LJP & symbol पर अपना दावा कर चुनाव आयोग से मिले चिराग पासवान

0
112
चिराग पासवान

नई दिल्‍ली: LJP & symbol को वह भविष्य में पशुपति पारस का गुट अपना बताते हैं तब चुनाव आयोग हमारा भी पक्ष सुने.

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में जारी सियासी घमासान के बीच चिराग पासवान (Chirag Paswan) समेत पांच सदस्यों का डेलीगेशन चुनाव आयोग (Election Commission) से मिला.

मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि हमने पार्टी में जारी घटनाक्रम को लेकर चुनाव आयोग को जानकारी दी है.

चुनाव आयोग को बताया गया है कि पार्टी का अध्यक्ष मैं हूं

और पार्टी के संविधान के मुताबिक मेरा 5 साल के लिए चयन हुआ था.

 LJP & symbol चिराग ने कहा कि चुनाव आयोग से मिलने की वजह यह थी क्योंकि पशुपति पारस का गुट LJP और उसके सिंपल पर अपना दावा कर सकता है.

चिराग पासवान ने कहा कि, “पशुपति पारस बता रहे हैं कि मैं अब पार्टी का अध्यक्ष नहीं हूं बल्कि वह हैं,

जबकि ऐसा नहीं है.

हम चुनाव आयोग से मिले हैं, ताकि अगर वह भविष्य में पार्टी और उसके सिंबल को वह अपना बताते हैं,

तब चुनाव आयोग हमारा भी पक्ष सुने.

ताकि हम उसे आश्वस्त कर सकें कि सब कुछ पार्टी के संविधान के हिसाब से चल रहा है.

अगर चुनाव आयोग भविष्य में किसी तरह के फिजिकल एविडेंस की मांग करता है तो हम वह भी देने को तैयार हैं.”

उन्होंने कहा, “पशुपति पारस स्वयं को पार्टी का अध्यक्ष बता रहे हैं.

अध्यक्ष चुनने के दौरान कार्यकारिणी में कौन-कौन लोग थे,

इनका क्या नाम था इसकी लिस्ट फोटो सहित वह जारी करें. बंद कमरे में अध्यक्ष का चुनाव नहीं होता है.”

चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने हमारा पक्ष नहीं जाना.

उन्होंने कहा, “लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने हमारा पक्ष नहीं सुना और पशुपति पारस को नेता घोषित कर दिया.

यह गलत हुआ है. उन्हें हमारा पक्ष भी सुनना चाहिए था.

चुनाव आयोग से हम इसलिए भी मिले ताकि ऐसी किसी स्थिति में हमारा पक्ष भी सुना जाए.

जल्द ही लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की जाएगी.”

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here