Corona Virus in River: साबरमती के जल में मिला कोरोना वायरस

0
312
Corona Virus in River

Corona Virus in River:कोरोना से बड़ी खबर गुजरात से है, जहां मशहूर साबरमती नदी में कोरोना वायरस पाया गया है. साबरमती के पानी के सैंपल लिए गए थे, जिसमें सभी में कोरोना संक्रमण मिला है.

नई दिल्ली :Corona Virus in River:गुजरात के अहमदाबाद की लाइफलाइन कहे जाने वाली साबरमती नदी में कोरोना वायरस मिला है. यहां से लिए सभी सैंपल संक्रमित मिले हैं.

अहमदाबाद के अन्य जल स्रोत कांकरिया, चंदोला झील से लिए गए सैंपलों में भी कोरोना संक्रमण मिला है.




शोधकर्ताओं को असम के गुवाहाटी में बहने वाले भारू नदी से भी एक सैंपल संक्रमित मिला है.

Corona Virus in River अहमदाबाद के अन्य जल स्रोत कांकरिया, चंदोला झील से लिए गए सैंपल भी संक्रमित मिले हैं.

इन सभी सैंपल में विषाणुओं की मौजूदगी काफी अधिक बताई गई है.

आईआईटी गांधी नगर सहित देश के आठ संस्थानों ने मिलकर यह अध्ययन किया है.



दिल्ली के JNU स्कूल ऑफ एन्वॉयरनमेंटल साइंसेज के रिसर्चर भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:Abdul Samad दाढ़ी काटने मामले में उम्‍मेद पहलवान पर केस दर्ज

साबरमती नदी के सभी सैंपल में कोरोना की पुष्टि होने से वैज्ञानिक भी हैरान हैं.

ये नदी राज्य में अहमदाबाद के बीच से निकलती है. देश की किसी नदी में कोरोना संक्रमण मिलने का यह पहला मामला है.

दरअसल नदियों के पानी में कोरोना संक्रमण को लेकर,

आईआईटी गांधी नगर सहित देश के आठ संस्थानों ने शोध किया है.



पिछले साल सीवेज से सैंपल लेकर जांच के दौरान कोरोना वायरस की मौजूदगी का पता चला था.

असम के गुवाहाटी क्षेत्र में भारू नदी से लिया गया एक सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया है.

सीवेज के सैंपल लेकर की गई जांच के दौरान नदी-तालाबों तक कोरोना वायरस पहुंचने की जानकारी मिली है.

Sabarmati River इस अध्ययन के बाद प्राकृतिक जल स्रोत के बारे में भी पता लगाने के लिए दोबारा अध्ययन शुरू किया गया.

चूंकि अहमदाबाद में सबसे ज्यादा वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट हैं

और गुवाहाटी में एक भी प्लांट नहीं है.

इसलिए इन दोनों शहरों का चुनाव करते हुए सैंपलिंग शुरू की गई.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here