UP Unlock : Noida ,Ghaziabad , Varanasi और मुजफ्फरनगर में खत्म हुआ कोरोना कर्फ्यू

0
317
UP Unlock

नई दिल्ली : UP Unlock : उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से छूट का दायरा बढ़कर अब राज्य के 75 में से 71 जिलों तक पहुंच गया है.

Noida ,Ghaziabad , Varanasi और मुजफ्फरनगर को भी कोरोना कर्फ्यू में छूट मिल गई है.

यूपी सरकार ने चार और जिलों में सप्ताह में पांच दिन सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में छूट देने का ऐलान किया है.

इसके बाद सोमवार यानी 7 जून से वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद जिलों में कोरोना कोरोना कर्फ्यू में छूट शुरू हो जाएगी.





अब राज्य के 71 जिले छूट वाली श्रेणी में आ जाएंगे.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कोरोना प्रबंधन की समीक्षा बैठक के बाद बनारस.

नोएडा, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में कोरोना कर्फ्यू में छूट देने के निर्देश दिए.

कोरोना के मामले कम होने के साथ संक्रमण दर में गिरावट को देखते हुए इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी पहले जारी रखा गया था.

यूपी सरकार ने 600 से कम सक्रिय मामलों पर ही छूट का पैमाना तय कर रखा है.

रविवार तक 67 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से छूट मिल चुकी थी.

अब वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद जिलों में कुल एक्टिव केस की संख्या 600 से कम हो गई है.

UP Unlock : उन्होंने कहा कि वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, सोमवार से इन जिलों में भी सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार तक) सुबह 7 बजे से सायं 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी.

साप्ताहिक व रात्रिकालीन बंदी समेत अन्य सभी संबंधित नियम इन जिलों में भी लागू होंगे .

और अब सिर्फ राज्‍य के चार जिलों मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा .

और इन जिलों के संबंध में मंगलवार को विचार किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में राहत देने का 31 मई को किया था.

इसके तहत 1 जून से जिन जिलों में 600 से कम एक्ट‍िव मामले थे, वहां राहत दी गई थी.

यूपी में कोरोना की लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से 55 जिलों को राहत तब मिली थी और धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ती गई.

इन जिलों में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी भी लागू रहेगी.



UP Unlock : सरकारी और निजी ऑफिसों के लिए नियम 

कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में कर्मचारियों की पूर्ण उपस्थिति रहेगी.

और शेष सरकारी कार्यालयों में अधिकतम 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे.

50 प्रतिशत कर्मचारी ऑफिस आएंगे उनको भी रोटेशन के हिसाब से बुलाया जाएगा.

प्रत्येक ऑफिस में कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य होगा.

वहीं, निजी कंपनियों में सभी के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिग का पालन जरूरी रहेगा.

इसके साथ ही निजी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था लागू करने को प्रोत्साहित करेंगी.

और सभी निजी कंपनियों में भी कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य होगा.

UP Unlock : स्कूल और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे 

अनलॉक होने के बाद स्कूल, कॉलेज, और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे. रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की जा सकेगी.

धार्मिक स्थलों में एक साथ पांच से अधिक श्रद्धालुओं नहीं होने चाहिए.

कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम, स्विमिंग पूल, क्लब एवं शॉपिंग मॉल अभी बंद रहेंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here