Tauktae Cyclone
ताउते चक्रवाती तूफान ने धारण किया रौद्र रूप

ताउते चक्रवात को लेकर पांच राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है. इन पांच राज्यों में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं.

नई दिल्ली: ताउते चक्रवात (Tauktae Cyclone update) भीषण तूफान का रूप धारण कर चुका है. चक्रवात गोवा के पणजी में दस्तक दे चुका है.एनडीआरएफ की टीमों के इन राज्यों के तटीय इलाकों में तैनात किया जा रहा है.

गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात को लेकर बैठक की जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात के सीएम और दादर नागर हवेली, दमन और डीयू के प्रशाशक भी मौजूद थे.

ताउते चक्रवात (Tauktae Cyclone update) मौसम विभाग के मुताबिक ताउते अगले 24 घंटे में गंभीर और उसके बाद बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा.

यह 18 मई की दोपहर से शाम के बीच गुजरात के पोरबंदर से होता हुआ पाकिस्तान की ओर रुख करेगा.

ये भी पढ़ें:Tauktae बदल सकता है भीषण चक्रवाती तूफान में

इस दौरान पोरबंदर और नालिया तट पर इसके भारी तबाही मचाने का आसार है. ताउते चक्रवात से अबतक कर्नाटक में चार लोगों की मौत हो गई और 73 गांव प्रभावित हैं.

ताउते चक्रवात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की. बैठक के बाद अस्पतालों में पावर बैकअप बनाए रखने पर जोर दिया.

उन्होंने जोर दिया है कि साइक्लोन में कोरोना से पीड़ित लोगों के ऊपर किसी तरह का प्रभाव ना पड़े.

Tauktae Cyclone update मौसम विभाग के मुताबिक 17 मई को ताउते के खतरनाक तूफान में बदलने की आशंका है.

चक्रवाती तूफान ताउते गोवा के समुद्री तट से टकरा गया है. गोवा के पणजी के ताउते के कहर की कुछ तस्वीरें और वीडियो.

गुजरात और महाराष्ट्र को भी अलर्ट कर दिया गया है, केरल में गुरुवार रात से बारिश जारी है.

कई जिलों में राहत शिविर बनाए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान 18 मई को गुजरात के तटीय इलाकों के पास पहुंच सकता है.

वहीं केरल के सीएम पिनराई विजयन के कार्यालय ने कहा कि तूफान ‘ताउते’ के मद्देनजर राज्य में 71 राहत केंद्र खोले गए हैं. कैंपों में 543 परिवारों के 2094 लोगों ने शरण ली हुई है.

ये भी पढ़ें:Opposition parties ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, बदहाली पर सरकार पर हमलावर

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, ताउते चक्रवात के दोपहर के बाद उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है.

विभाग का कहना है कि इसका केंद्र गोवा का उत्तर, उत्तर पश्चिम होगा और आज पूरे दिन यहां बारिश और आंधी जारी रहेगी.

एनडीआरएफ ने तूफान ‘ताउते’ से निपटने के लिए टीमों की संख्या शनिवार को 53 से बढ़ाकर 100 कर दी.

इनमें 42 टीमों को केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में तैनात कर दिया गया है और 26 को स्टैंडबाय पर रखा गया है.

32 टीमों को बैकअप में रखा गया है जिन्हें जरूरत के आधार पर एयरलिफ्ट कर मोर्चे पर लगाया जाएगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here