Opposition parties ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, बदहाली पर सरकार पर हमलावर

1
192
Opposition parties

Opposition parties ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को एक पत्र लिखा है.विपक्षी नेताओं ने आरोप भी लगाया है कि सरकार ने इससे पहले दिए गए सुझावों को नजरअंदाज कर दिया.

नई दिल्ली:LHNN:Opposition parties ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को एक बार फिर चिट्ठी लिख कर कोरोना महामारी की त्रासदी के बीच विपक्षी दलों के नेताओं ने मुफ्त टीकाकरण से लेकर बेरोजगारों को 6 हजार रुपए महीने देने की मांग की है.

विपक्षी दलों की तरफ से लिखे गए पत्र में यह कहा गया कि सभी उपलब्ध स्त्रोतों (वैश्विक और घरेलू) से वैक्सीन की खरीद करें.

  • घरेलू वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अनिवार्य लाइसेंस की व्यवस्था को खत्म करें.
  • विपक्ष ने साझा चिट्ठी में सरकार से ये मांग की हैं.
  • केंद्रीय स्तर पर टीकों की खरीद कर सबको मुफ्त टीका लगाने का अभियान शुरू करे.
  • अनिवार्य लाइसेंसिंग के जरिए घरेलू टीके का उत्पादन बढ़ाए.
  • बजट में आवंटित 35 हजार करोड़ रुपए टीकाकरण पर खर्च किया जाए.
  • सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को रोक कर उसके आवंटित राशि को ऑक्सिजन और टीके पर खर्च करे.
  • पीएम केयर में जमा राशि जारी कर ऑक्सिजन, टीका, दवाई, मेडिकल उपकरण के मद में खर्च करे.
  • सभी बेरोजगारों को 6 हजार रुपए प्रति माह दे.जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज दिया जाए.
  • कोरोना का शिकार बन रहे आंदोलनकारी किसानों की सुरक्षा के लिए कृषि सुधार कानूनों को रद्द करे

Opposition parties विपक्षी नेताओं ने सरकार से अपने सुझावों पर जवाब देने का भी अनुरोध किया है. यह आरोप भी लगाया है कि सरकार ने इससे पहले दिए गए सुझावों को नजरअंदाज कर दिया.

पत्र में मोदी सरकार पर विपक्ष के सुझावों को नजरअंदाज करने और सरकार की लापरवाही के चलते हालात खराब होने का आरोप लगाया गया है.

विपक्ष ने सरकार से मांग की गई है कि वैक्सीन उत्पादन बढ़ाया जाए. इसके लिए बजट में निर्धारित किए गए 35000 करोड़ रूपये खर्च किया जाए.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ ममता, उद्धव, हेमंत सोरेन, स्टॅलिन जैसे मुख्यमंत्रियों की ओर से यह चिट्ठी भेजी गई है.

जम्मू कश्मीर पीपल्स अलायंस की तरफ से फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, सीपीआई महासचिव डी राजा और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी भी चिट्ठी भेजने वाले नेताओं में शामिल हैं.

इस महीने की शुरुआत में भी कोरोना महामारी को लेकर विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी थी. पिछली चिट्ठी में मायावती का नाम भी शामिल था जो इस बार नहीं है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here