Dung cakes एयरपोर्ट पर भारतीय यात्री के सामान से बरामद हुए गोबर से बने उपले

0
161

Dung cakes उपले भारत से लौटे एक यात्री के सामान से बरामद,जिस बैग में उपले लाया था, उसे हवाईअड्डे पर ही छोड़ गया था.

वाशिंगटन:पीटीआई: Dung cakes उपले भारत से लौटे एक यात्री के सामान से बरामद हुए, गोबर से बने उपले, नष्ट कर दिया गया .अमेरिका (america) के सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा अधिकारियों को वाशिंगटन डीसी के उपनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उपले बरामद हुए हैं.

Dung cakes उपले भारतीय यात्री जिस बैग में लाया था, उसे हवाईअड्डे पर ही छोड़ गया था.

अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका में उपलों पर प्रतिबंध है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इससे अत्यधिक संक्रामक मुंहपका-खुरपका रोग हो सकता है.

विभाग की ओर से सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘यह गलत नहीं लिखा गया.

सीबीपी कृषि विशेषज्ञों को एक सूटकेस में से दो उपले बरामद हुए हैं.’ बयान के अनुसार, यह सूटकेस चार अप्रैल को ‘एअर इंडिया’ के विमान से लौटै एक यात्री का है.

सीबीपी के बाल्टीमोर ‘फील्ड ऑफिस’ के ‘फील्ड ऑपरेशंस’ कार्यवाहक निदेशक कीथ फलेमिंग ने कहा, ‘मुंहपका-खुरपका रोग जानवरों को होने वाली एक बीमारी है

जिससे पशुओं के मालिक सबसे ज्यादा डरते हैं… और यह सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा के कृषि सुरक्षा अभियान के लिए भी एक खतरा है.’

यह भी पढ़ें:Cyber attack in US: सबसे बड़ी फ्यूल पाइपलाइन Colonial Pipeline पर हुआ हमला

कोरोना वायरस पर प्रेस कांफ्रेंस में जलाए गए ‘गोबर के उपले’, कॉलेज स्टूडेंट्स बोले- ‘हवा हो जाती है स्वच्छ…’

सीबीपी ने कहा कि उपलों को दुनिया के कुछ हिस्सों में एक महत्वपूर्ण ऊर्जा और खाना पकाने का स्रोत भी बताया गया है.

इसका इस्तेमाल कथित तौर पर ‘स्किन डिटॉक्सीफायर‘, एक रोगाणुरोधी और उर्वरक के रूप में भी किया जाता है.

सीबीपी के अनुसार, इन कथित फायदों के बावजूद मुंहपका-खुरपका रोग के खतरे के कारण भारत से यहां उपले लाना प्रतिबंधित है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here