TMCchief Mamata Banerjee ने कहा मैं न्यायालय जाऊंगी

0
137
TMCchief Mamata Banerjee

TMCchief Mamata Banerjee ने कहा कि वह “गड़बड़ी” के खिलाफ अदालत का रुख करेंगी.

नंदीग्राम:LNN:TMC chief Mamata Banerjee पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल का दंगल तो जीत गईं, लेकिन बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से नंदीग्राम का संग्राम हार गईं.

ममता बनर्जी ने कहा, “मैं नंदीग्राम के जनादेश स्वीकार करती हूं. यह कोई बड़ी बात नहीं है. चिंता मत कीजिए. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह “गड़बड़ी” के खिलाफ अदालत का रुख करेंगी.

TMCchief Mamata Banerjee शुरूआती रुझानों में कई बार शुभेंदु अधिकारी पर भारी पड़ते दिखाई दिए,

लेकिन बाद में ममता ने बढ़त बना ली थी. अंत में कांटे की टक्कर में शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी पर भारी पड़े.


पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के साथ ही TMC कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं.

ममता बनर्जी ने कहा, “मैं जनादेश को स्वीकार करती हूं. जो भी हुआ अच्छा हुआ, लेकिन मैं न्यायालय जाऊंगी क्योंकि मुझे जानकारी है कि परिणामों की घोषणा के बाद कुछ हेरफेर की गई है.”



Mamata Banerjee नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ही कथित तौर पर ममता बनर्जी पर हमला हुआ था. हमले में उनके पैर में चोट आई थी.

दीदी ने व्हील चेयर पर ही चुनाव प्रचार की कमान संभाली और रैली-पदयात्राओं में वह व्हील चेयर पर ही नजर आईं.

इसी के साथ देशभर के अलग-अलग दलों के नेता ममता बनर्जी को बधाई दे रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता,

जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here