UP MLC Election वाराणसी में MLC की दोनों सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत

0
204
UP MLC Election

UP MLC Election एआरओ/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन के मतगणना 22 चरण के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को 25351 मत और भाजपा के केदारनाथ सिंह को 22685 मत प्राप्त हुए हैं.

वाराणसी:LNN:UP MLC Election  वाराणसी स्नातक निर्वाचन में भाजपा को एमएलसी की चुनाव परिणाम में दोनों सीटों पर हार मिली है.

UP MLC Election शिक्षक एमएलसी सीट भी शुक्रवार को सपा ने भाजपा ने छीनी, तो वहीं शनिवार को एमएलसी स्नातक सीट पर सपा के आशुतोष सिन्हा ने अपनी जीत सुनिश्चित की है.

ये दोनों सीटें पिछले दो टर्म यानि दस साल से भाजपा के पास थीं.

एआरओ/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन के मतगणना 22 चरण के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को 25351 मत और भाजपा के केदारनाथ सिंह को 22685 मत प्राप्त हुए हैं.

दोनों सीटें पिछले दो टर्म यानि दस साल से भाजपा के पास थीं.

एआरओ/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन के मतगणना 22 चरण के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को 25351 मत और भाजपा के केदारनाथ सिंह को 22685 मत प्राप्त हुए हैं.

ये चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम हैं क्योंकि 100 सदस्यों वाली यूपी विधान परिषद में फिलहाल बीजेपी के मात्र 19 विधायक ही हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के 52 विधायक हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here