Donald Trump की हालत ज्यादा खराब थी:वाइट हाउस

0
136

Donald Trump के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की सेहत शुक्रवार को जितनी बताई गई थी उससे कहीं ज्यादा खराब थी.

वॉशिंगटन:LNN:Donald Trump अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना वायरस संक्रमित होने के दो दिन बाद आखिरकार वाइट हाउस ने उनके स्वास्थ्य को लेकर सच्चाई को स्वीकार किया है.

वाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की सेहत शुक्रवार को जितनी बताई गई थी उससे कहीं ज्यादा खराब थी.

तेज बुखार और खून में कम होते आक्सीजन के कारण डॉक्टरों ने ट्रंप को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी.

मीडोज ने शनिवार रात को फॉक्स न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें अब बुखार नहीं है. उनके शरीर में अब ऑक्सीजन की मात्रा भी पहले से ज्यादा हुई है. कल सुबह हम वास्तव में इससे चिंतित थे.

उन्हें बुखार था और उनका ऑक्सीजन स्तर तेजी से गिरा था. इसके बावजूद राष्ट्रपति ट्रंप खड़े थे और टहल रहे थे.

यह भी पढ़ें:Kumar Vishwas ने कहा देशद्रोही कहीं के अच्छे कामों की कदर ही नहीं है आजकल.”

मीडोज सहित वाइट हाउस के कई अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि ट्रंप की सेहत अच्छी है और उनमें हल्के लक्षण ही हैं.

नेवी कमांडर डॉ सीन कॉनले और अन्य डॉक्टरों ने ट्रंप के सेहत को समान्य बताया था. हालांकि, तब भी कई विशेषज्ञों ने इसपर सवाल उठाए थे

विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक आयु, पुरुष होना और पहले से अन्य बीमारिया आदि जोखिम बढ़ा देते हैं और ट्रंप में ये बातें हैं.

कनेक्टिकट विश्वविद्यालय के डॉ डेविड बानाच ने कहा कि ट्रंप की उम्र 74 वर्ष है जो जोखिम का प्राथमिक कारक है.

इसके अलावा उनका वजन भी अधिक है.

Donald Trump इन दिनों वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर में कोरोना का इलाज कराने के लिए भर्ती हैं.

हालांकि, अस्पताल में भी एक प्रेसिडेंशल स्वीट है जहां से ट्रंप अपना काम कर रहे हैं.

वाइट हाउस ने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें डोनाल्ड ट्रंप काम करते हुए दिख रहे हैं.

इसके साथ उनकी सेहत से जुड़ी अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की गई है.ट्रंप ने खुद भी वीडियो शेयर कर दावा किया था कि अब वह बेहतर हैं.

वहीं, वाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने शनिवार को कहा था कि कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को ‘बेहद चिंताजनक’ दौर से गुजरे हैं

और अगले 48 घंटे उनके स्वास्थ्य के लिये काफी महत्वपूर्ण होंगे.

यह टिप्पणी इस खुलासे के बाद की गई है कि शुक्रवार को अस्पताल ले जाने से पहले वाइट हाउस में ट्रंप को ऑक्सीजन दी गई थी.

हालांकि वाइट हाउस के कर्मचारियों ने कहा था कि ट्रंप में केवल मामूली लक्षण दिखाई दिए थे.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here