Former president pranabmukherjee हुए कोरोना संक्रमित

0
55

Former president pranabmukherjee (पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी) के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है.अब तक केंद्र सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

नई दिल्‍ली:LNN:Former president pranabmukherjee (पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.उन्‍होंने सोमवार दोपहर एक ट्वीट में यह जानकारी दी.

मुखर्जी ने बताया कि वे एक अन्‍य बीमारी के सिलसिले में अस्‍पताल गए थे, जहां उनकी कोविड-19 टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

Former president pranabmukherjee पूर्व राष्‍ट्रपति ने उनके संपर्क में आए लोगों से खुद को सेल्‍फ आइसोलेट करने और अपना कोविड19 टेस्‍ट कराने की अपील की है.

इस महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा तीन और केंद्रीय मंत्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और संसदीय मामलों के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

उनसे पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोविड पॉजिटिव पाए जा चुके थे.

यह भी पढ़ें:Amit Shah Coronareport: MHA अधिकारी ने कहा,कोरोना टेस्‍ट हुआ ही नहीं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव निकले थे.

शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल भी वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा भी कोरोना से संक्रमित हुए थे, लेकिन अब ठीक हो गए हैं.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं.

बीते शुक्रवार को कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के 40 वर्षीय बेटे यतींद्र सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

उत्‍तर प्रदेश की मंत्री कमला रानी का बीते दिनों कोरोना के चलते निधन हो गया था.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here