Corona patient की लाश अस्पताल के बाथरुम में ही पड़ी रही, जलगांव सिविल अस्पताल में बड़ी लापरवाही

0
131
Corona patient

Corona patient का शव अस्पताल के बाथरूम में मिली है, जो कि 2 जून से लापता थी.

मुंबई:LNN:corona patient कोरोना संक्रमण महाराष्ट्र (Coronavirus in Maharashtra) में भयावह रूप ले चुका है.महाराष्ट्र के जलगांव सिविल अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है.

Corona patient पॉजिटिव 80 साल की महिला की लाश अस्पताल के बाथरूम में मिली है, जो कि 2 जून से लापता थी.

अस्पताल के मुताबिक, एक जून को महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया,

जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

यह भी पढ़ें:Coronacases in maharashtra वायरस से हालात हैं गंभीर 2 हजार से ज्यादा मौतें

इसके अगले दिन 2 जून को खबर आती है की वो (महिला) लापता हो गई हैं.

पुलिस में महिला की मिसिंग रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है.

Corona patient वहीं अब अस्पताल में शव मिलने से हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक, जलगांव सिविल अस्पताल (जेसीएच) के अधिकारियों और परिवार ने पुलिस को महिला के दो जून से लापता होने की सूचना दी थी.

जिलापेठ पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ निरीक्षक अकबर पटेल ने बताया कि इसके बाद, हमने भुसावल में पूरी जांच की,

रिश्तेदारों की मौजूदगी में सभी रोगियों के रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और फिर 6 जून को शिकायत दर्ज की गई

Corona patient बुजुर्ग महिला 27 मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी

और जेसीएच में शिफ्ट होने से पहले उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और जांच के लिए पुलिस टीमों को वहां भेजा गया था

जेसीएच अधिकारियों ने पुष्टि की है कि महिला को 2 जून तक वार्ड में देखा गया था,

जिसके बाद उसका पता नहीं चला था.

पटेल ने कहा कि आखिरकार, आज अस्पताल के बाथरूमों में से एक से काफी दुगंर्ध आ रही थी और हमें वहां महिला का शव मिला.

हमने सभी परिवारों को सूचना दी.

अविनाश डांगे, डीएम, जलगांव का कहना है कि यह काफी गंभीर मामला है. यह बड़ी लापरवाही है. अस्पताल के बाथरूम दिन में 2 से 3 बार साफ किए जाते थे.

ऐसे में किसी ने बाथरूम में में महिला को कैसे नहीं देखा. हम इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें:Coronas community transmission स्टेज को लेकर टेंशन में दिल्ली सरकार

एक वीडियो संदेश में, महिला के दुखी पोते ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अपील की है कि वह इस घटना की जांच का आदेश दें

और दोषी पाए जाने वालों को दंडित करें.

पिछले तीन दिनों में लापता कोरोना संक्रमित मरीज के मृत पाए जाने का यह दूसरा दर्ज मामला है,

जो राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों को परेशान कर रहा है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here