Hyundai Palisade SUV भारत में करने वाली है लॉन्च

0
195
Hyundai Palisade SUV

Hyundai Palisade एसयूवी ह्युंदै कंपनी की सबसे प्रीमियम कार है,आने वाले समय में कई नई SUV भारत में लॉन्च करने वाली है.

नई दिल्ली:LNN:Hyundai Palisade SUV कंपनी ने लेफ्ट हैंड ड्राइव मार्केट्स के लिए बनाई थी जहां फुल साइज SUV काफी पसंद की जाती है.

कंपनी मौजूदा समय में इस कार के इंडिया लॉन्च के लिए भारत में स्टडी कर रही है.

ह्यूंदै इंडिया सेल्स ऐंड मार्केटिंग डायरेक्टर तरुण गर्ग ने यह कंन्फर्म किया कि कंपनी भारत में इस कार की लॉन्चिंग पर विचार कर रही है.

Hyundai Palisade SUV कंपनी इस कार को भारत में कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में कंपनी की ओर से टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है.

ह्यूंदै की यह धांसू कार 3.8 लीटर V6 डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह इंजन 291bhp पावर और 355Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

यह भी पढ़ें:PM CARES Fund से कोरोना से लड़ाई के लिए 3100 करोड़ आवंटित

कार के भारतीय मॉडल में 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाएगा जो 200bhp पावर और 441Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

कार में 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मल्टि प्लेट टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है. यह एसयूवी 2 वील ड्राइव और 4 वील ड्राइव ऑप्शंस के साथ आती है.

ह्यूंदै की यह कार लगभग 5 मीटर लंबी है. कार की लंबाई 4,980mm है.वहीं इस कार की चौड़ाई 1,975mm है और ऊंचाई 1,750mm है. कार का वीलबेस 2,900mm है.

Hyundai Palisade SUV कंपनी की सबसे बड़ी और सबसे लग्जीरियस कार है.

मौजूदा समय में यह कार सिर्फ लेफ्ट हैंड ड्राइव के साथ ही उपलब्ध है.ऐसी रिपोर्ट्स आ चुकी हैं कि कंपनी अब इसके राइट हैंड ड्राइव मॉडल पर काम कर रही है.

यह भी पढ़ें:Liquor Online सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देने से किया इनकार

भारत में इस कार की टक्कर MG Gloster औऱ Toyota Fortuner जैसी कारों से होगी.

बता दें Kia Telluride भी Palisade के प्लेटफॉर्म पर आधारित कार है.यह किआ की फ्लैगशिप SUV है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here