Lockdown Extension: क्या बढ़ेगा लॉकडाउन! पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात

0
83
Lockdown Extension

Lockdown Extension:पिछली बार जब प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से बात की थी तो लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान हुआ था

नई दिल्ली:LNN:Lockdown Extension प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को एक बार फिर सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.

इस मीटिंग में सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री ने पिछली बार 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ राय-मशविरा किया था और फिर लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ाने पर सहमति बन गई.

इसी आम राय पर 14 अप्रैल को खत्म होने वाले लॉकडाउन की मियाद बढ़ाकर 3 मई कर दी गई.

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अगली मीटिंग का मुख्य मुद्दा लॉकडाउन खत्म करना या Lockdown Extension.

यह सवाल इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान का महीना 23-24 मई को खत्म होगा.

आशंका यह है कि समुदाय के लोग त्योहार के उत्साह में बाजार में निकलेंगे.

यह भी पढ़ें:WHO चीफ के माथे पर पड़ा बल अमेरिका के फंड रोकने से

मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति फिरोज बख्त अहमद ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस आशंका से अवगत कराया है

अहमद ने पीएम से आग्रह किया कि लॉकडाउन को रमजान के पवित्र महीने के खत्म होने तक बढ़ा देना चाहिए.

उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि अगर लॉकडाउन तीन मई के बाद खोला जाता है,

तो ऐसे में बहुत सारे लोग खरीदारी करने और इबादत के लिए जमा हो सकते हैं.

वैसे भी तेलंगाना जैसे राज्य ने पहले ही लॉकडाउन को 7 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर रखी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना संकट पर साझा रणनीति तैयार करने के लिए मुख्यमंत्रियों से अब तक दो बार बातचीत कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें:UPCM yogi adityanath को बैठक में मिली पिता के निधन की खबर

Lockdown Extension:कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों के साथ 20 मार्च की पहली मीटिंग के बाद ही 24 मार्च से 14 अप्रैल तक तीन सप्ताह के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया गया था.

अब 27 अप्रैल की तीसरी मीटिंग में लॉकडाउन पर निर्णायक चर्चा होने की उम्मीद की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना संकट पर साझा रणनीति तैयार करने के लिए मुख्यमंत्रियों से अब तक दो बार बातचीत कर चुके हैं.

उन्होंने 11 अप्रैल को लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ाने पर विचार करने के लिए बुलाई मीटिंग से पहले 20 मार्च को भी ऐसी ही मीटिंग की थी.

कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों के साथ 20 मार्च की पहली मीटिंग के बाद ही 24 मार्च से 14 अप्रैल तक तीन सप्ताह के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया गया था.

अब 27 अप्रैल की तीसरी मीटिंग में लॉकडाउन पर निर्णायक चर्चा होने की उम्मीद की जा रही है.

पिछले 24 घंटे में देशभर में 1,486 नए मामले सामने आए हैं जबकि 49 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.

इसी के साथ देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 2,0471 हो चुकी है.

इनमें से 15,859 केस सक्रिय हैं जबकि 3,959 लोग ठीक हो चुके हैं.

देश में कोरोन से मरने वालों की तादाद बढ़कर 652 हो गई है

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here