Mobius Foundation ने सीएमओ को सौंपा पीपीई किट और मास्क

0
312

Mobius Foundation ने कोरोना वारियर्स की मदद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चला रही संस्था ने सीएमओ कार्यालय जाकर मेडिकल किट और मास्क भेंट किया.

लखनऊ:LNN:कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उससे मुकाबला करने के लिए विभिन्न संगठन आगे आ रहे हैं.

Mobius Foundation ने भी हाथ बढ़ाया है और लखनऊ स्वास्थ्य विभाग को 300 पीपीई किट व 3000 उच्च गुणवत्ता वाला मास्क दिया है.

कोरोना वारियर्स की मदद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चला रही संस्था ने क़ैसर बाग बस स्टैंड के समीप स्थित सीएमओ कार्यालय जाकर मेडिकल किट और मास्क भेंट किया.

यह भी पढ़ें:Coronavirus India:कोरोना के 957 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 14792

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि समाज कोरोना महामारी को रोकने के लिए आगे आ रहा हैं.

Mobius Foundation द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रयास किया जा रहा है.हमारे प्रयासों को हमेशा ही मोबियस फाउंडेशन का सहयोग और समर्थन मिलता है.

मोबियस फाउंडेशन के चेयरमैन प्रदीप बर्मन ने कहा कि इस समय लोगों की जिंदगी बचाना हमारी प्राथमिकता है.

कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार में जुटे मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा बहुत जरूरी है.

फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के अस्पतालों को पीपीई किट और मास्क उपलब्ध करवा रही है.

LucknowCMO कार्यालय जाकर मेडिकल किट और मास्क भेंट किया गया है.

Coronavirus से संक्रमित मरीजों के इलाज में जुटे शहर के चिकित्सकों की सुरक्षा के मद्देनजर फाउंडेशन द्वारा दिए गए पीपीई किट से काफी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें:WHO चीफ के माथे पर पड़ा बल अमेरिका के फंड रोकने से

कोरोना मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर और मेडिकल स्टाफ को सिर से पांव तक वायरस संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए.

पीपीई किट्स में मास्क, ग्लोव्स, गाउन, एप्रन, फेस प्रोटेक्टर, फेस शील्ड, स्पेशल हेलमेट, रेस्पिरेटर्स, आई प्रोटेक्टर, गोगल्स, हेड कवर, शू कवर, रबर बूट्स शामिल हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here