US health aid कोविड-19 से निपटने के लिए भारत को दी 59 लाख की डॉलर सहायता

0
79
US health aid

US health aid कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए भारत को करीब 59 लाख डॉलर की स्वास्थ्य सहायता दी है. इस धनराशि का प्रभावित लोगों की देखभाल, समुदायों को आवश्यक जन स्वास्थ्य संदेश देने में और निगरानी मजबूत करके इस विषाणु को फैलने से रोकने में भारत की मदद के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है

वाशिंगटन:LNN:US health aid ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए भारत को करीब 59 लाख डॉलर की स्वास्थ्य सहायता दी है.

 US health aid का उपयोग आपातकालीन तैयारियों और इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए नवीन वित्त पोषण तंत्र जुटाने में भी किया जा रहा है.

विदेश विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस धनराशि का प्रभावित लोगों की देखभाल,

समुदायों को आवश्यक जन स्वास्थ्य संदेश देने में और निगरानी मजबूत करके इस विषाणु को फैलने से रोकने में भारत की मदद के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:Yogi govt ने कहा कोरोना संक्रमितों को छिपाने वाले को पकड़े नहीं तो नपेंगे थानेदार

US health aid का उपयोग आपातकालीन तैयारियों और इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए नवीन वित्त पोषण तंत्र जुटाने में भी किया जा रहा है.

उसने एक बयान में कहा, ‘‘यह अमेरिका द्वारा पिछले 20 वर्षों में भारत को मुहैया कराई करीब 2.8 अरब डॉलर की कुल सहायता का हिस्सा है

जिसमें 1.4 अरब डॉलर से अधिक की स्वास्थ्य सहायता भी शामिल है.

यह भी पढ़ें:WHO चीफ के माथे पर पड़ा बल अमेरिका के फंड रोकने से

अमेरिका में अब तक कोरोना के कारण 34,723 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 6,80,541 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

दक्षिण एशिया में अमेरिका ने जिन देशों को कोविड-19 से निपटने के लिए US health aid सहायता मुहैया कराई हैं.

उनमें अफगानिस्तान (1.8 करोड़ डॉलर), बांग्लादेश (96 लाख डॉलर), भूटान (पांच लाख डॉलर), नेपाल (18 लाख डॉलर), पाकिस्तान (94 लाख डॉलर) और श्रीलंका (13 लाख डॉलर) शामिल है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here