Delhi Elections Result के बाद अब केजरीवाल कैबिनेट पर चर्चा

0
105
Delhi Elections Result

Delhi Elections Result के बाद अब केजरीवाल कैबिनेट पर आप के एक पदाधिकारी ने कहा कि अपने आलाकमान के साथ विस्तृत चर्चा के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी पार्टी

नई दिल्ली:LNN:Delhi Elections Result में आतिशी, राघव चड्ढा और दिलीप पांडे समेत आम आदमी पार्टी (आप) के सभी बड़े उम्मीदवारों की जीत के बाद अब सबकी निगाहें कैबिनेट पर टिक गई हैं.

इस चुनाव में नए उम्मीदवारों की जगह आप के मौजूदा मंत्रियों ने भी जीत हासिल की है.

आप के एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी अपने आलाकमान के साथ विस्तृत चर्चा के बाद ही,

इस मामले में किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी कि किसे मंत्रिमंडल में जगह दी जाए.

यह भी पढ़ें:coronavirus से आगाह करने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग ने तोड़ा दम

Delhi Elections Result केजरीवाल के करीबियों में शुमार आतिशी, राघव चड्ढा और दिलीप पांडे ने अपने पहले विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है.

तीनों नेता पिछले साल लोकसभा चुनाव में हार गए थे. ये तीनों फिलहाल आप के प्रवक्ता भी हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या तीनों नेताओं को आप सरकार में मंत्री पद दिया जाएगा,

तो पार्टी के एक नेता ने कहा कि इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

Delhi Elections Result पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट राघव चड्ढा ने राजेन्द्र नगर सीट पर 20,058 मतों के अंतर से जीत हासिल की.

वहीं, आतिशी को कालकाजी जबकि पांडे को तिमारपुर सीट से जीत मिली है.

संविधान के अनुसार दिल्ली में मंत्रियों की संख्या विधायकों की कुल संख्या की 10 प्रतिशत हो सकती है,

जिनमें मुख्यमंत्री सबसे ऊपर होता है. दिल्ली विधासभा में 70 सीटें हैं.

आप के एक और बड़े नेता सौरभ भारद्वाज भी मंत्रिमंडल में जगह बनाने वालों की दौड़ में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:Delhi Election 2020 में AAP की शानदार जीत

वह 2013 में आप की 49 दिन की सरकार में परिवहन मंत्री थे.

केजरीवाल के अलावा सभी निवर्तमान मंत्रियों, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, इमरान हुसैन,

कैलाश गहलोत, राजेन्द्र पाल गौतम, और सत्येन्द्र कुमार जैन ने भी अपनी-अपनी सीटों से जीत हासिल की है.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here