रेलवे ने नए साल में सभी श्रेणियों के किराये में की बढोतरी

0
115
Railway

Railway ने नए साल के मौके पर यात्रियों को झटका दिया है. नए साल यानी एक जनवरी 2020 से रेलवे का सफर महंगा हो जाएगा.

नई दिल्ली:LNN:Railway ने नए साल के मौके पर यात्रियों को झटका दिया है. एक जनवरी 2020 से रेलवे का सफर महंगा हो जाएगा.

Railway ने सामान्य श्रेणी का किराया एक पैसा प्रति किमी बढ़ाया है वहीं, एक्सप्रेस ट्रेन (नॉन एसी) का किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा है.

साथ ही एक्सप्रेस ट्रेन (AC) के किराये में भी 4 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है.

हालांकि, उपनगरीय ट्रेनों को किराया वृद्धि से बाहर रखा गया है. रेलवे के मंगलवार देर शाम ये आदेश जारी किए.

यह भी पढ़ें:योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर प्रियंका गांधी ने बोला हमला, कहा “भगवा आपका नहीं है”

किराया वृद्धि में राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेन भी शामिल हैं.

Railway ने 1,447 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-कोलकाता राजधानी ट्रेन के किराए में चार पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से लगभग 58 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

आदेश के अनुसार आरक्षण और सुपरफास्ट शुल्क में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके साथ ही पहले ही बुक हो चुकीं टिकटों पर भी भाड़ा वृद्धि लागू नहीं होगी.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here