Onion Prices पर गृह मंत्री अमित शाह की मंत्रियों, अफसरों संग बैठक

0
224
Onion Prices

Onion Prices;ज्यादातर शहरों में प्याज 100 रुपये से महंगा बिक रहा है. कुछ मेट्रो शहरों में यह 150 रुपये किलो तक पहुंच गया है.गृहमंत्री अमित शाह ने आसमान छूती कीमत को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों की हाई लेवल बैठक की.MMTC मिस्र और तुर्की से करीब 21 हजार टन प्याज आयात कर रहा है
रीटेलर्स के लिए स्टॉक की सीमा घटाकर 5 टन कर दी गई है
थोक व्यापारियों के लिए स्टॉक की सीमा घटाकर 25 टन कर दी गई

नई दिल्ली:LNN:Onion Prices के बीच सरकार हरकत में आई है.

आज खुद गृह मंत्री अमित शाह ने कई केंद्रीय मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ अहम बैठक की है.

बैठक में Onion Prices पर काबू पाने के उपायों पर चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें:Unnao Rape पीड़िता दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती

अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में रेल मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भाग लिया..

Onion Prices बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री के सलाहकार पी.के.सिन्हा भी मौजूद थे.

हालांकि स्वस्थ नहीं होने के कारण इस बैठक में उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान नहीं शामिल हो सके.

कोलकाता में प्याज 150 के पार, मुंबई में @120
बता दें कि प्याज की बढ़ती कीमतों पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

थोक मार्केट में प्याज का भाव 100 के पार पहुंच गया है

यह भी पढ़ें:Unnao Rape पीड़िता दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती

कोलकाता में तो अच्छी क्वॉलिटी का प्याज 150 रुपये के पार पहुंच गया है.

मुंबई में प्याज की कीमतें 120 रुपये तक पहुंच गई हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने Onion Prices पर लगाम कसने के लिए अब तक उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी हासिल की.

अमित शाह को जानकारी दी गई कि राज्य सरकार द्वारा संचावित MMTC मिस्र और तुर्की से करीब 21 हजार टन प्याज आयात कर रहा है.

हालांकि पूरा आयात होने में जनवरी का दूसरा सप्ताह गुजर जाएगा.

विदेशों से आयात होने वाले प्याज के जल्दी पहुंचने के लिए ठेका देने और ध्रुमीकरण संबंधी प्रावधानों को आसान किया गया है.

यह भी पढ़ें:MLA Aditi Singh की विधानसभा सदस्यता क्या रद्द होगी?

बैठक में MMTC को निर्देश दिया गया कि वह 5000-5000 टन प्याज आयात के लिए दो देश विशेष और एक ग्लोबल टेंडर जारी करे.

इसके अलावा रीटेलर्स और होलसेलर्स के लिए स्टॉक लिमिट की सीमा घटाकर 5 टन और 25 टन कर दी गई है.

प्याज के निर्यात पर पहले ही रोक लगा दी गई है साथ ही सप्लाई में बढ़ोतरी की जा रही है.

महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश के कारण प्याज की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था
जानकारी के लिए बता दें कि देश में प्याज की कुल उपज का करीब 30 प्रतिशत हिस्सा महाराष्ट्र का है.

बेमौसम बारिश के कारण प्याज की उपज पर इस साल बहुत बुरा असर पड़ा है.

पिछले साल महाराष्ट्र में प्याज की कुल उपज 80.47 लाख टन थी, जो इस साल घटकर 65 लाख टन रह गई है.

मुंबई के जेएनपीटी बंदरगाह पर 10 दिसंबर को प्याज की 1160 टन की पहली खेप उतरेगी, जिसे देशभर में भेजा जाएगा.

17 दिसंबर तक 1450 टन, 24 दिसंबर तक 2030 टन और 31 दिसंबर तक 1450 टन प्याज मुंबई आएगा.

देश के दूसरे राज्यों के बंदरगाहों पर भी विदेशी प्याज उतरेगा.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here