CM yogi adityanath सरकार में मंत्री स्वाती सिंह का ऑडियो वायरल

0
69

CM yogi adityanath ने अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर लखनऊ कैंट के क्षेत्राधिकारी (सीओ) को धमकी देने के मामले में स्वाती सिंह को तलब किया है.

लखनऊ:LNN: CM yogi adityanath सरकार में मंत्री स्वाती सिंह द्वारा अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर लखनऊ कैंट के क्षेत्राधिकारी (सीओ) को धमकी देने के मामले,

में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उन्हें (स्वाती सिंह को) तलब किया है.

लखनऊ में सीओ कैंट बीनू सिंह से उनकी बातचीत का 36 सेकेंड का ऑडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी है.

यह भी पढ़ें:Chowkidar Chor Hai बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की माफी स्वीकारी

सीओ कैंट को धमकाने का मामला सामने आने के बाद मंत्री स्वाति सिंह मीडिया को अपने आवास पर देख गुस्से में आ गईं

बिना जवाब दिए अपने कमरे में चली गईं इस दौरान उनके स्टाफ ने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी भी की है.

वायरल ऑडियो में मंत्री स्वाति सिंह अंसल डेवलपर्स पर एफआइआर दर्ज कराने को लेकर सीओ कैंट बीनू सिंह से नाराजगी जता रही हैं.

वे बोल रही हैं, “फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Air quality of ncr फिर हुई जहरीली, स्मॉग की चादर छाई

ऊपर से भी आदेश हैं कि अंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा. हाई-प्रोफाइल मामला है.

पहले से ही जांच चल रही है. मामला सीएम के संज्ञान में भी है.”

इसके जवाब में सीओ ने कहा कि ‘जांच के बाद ही रिपोर्ट दर्ज की गई है.’

मंत्री ने कहा कि ‘फर्जी है सब, खत्म करिए मामले को.

साथ ही वह ये भी कह रही हैं कि ‘एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो.’

उधर ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ के एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है.

स्वाती सिंह ने कहा था, “मेरे फोन करने पर भी सीओ कैंट पीड़िताओं के मामले दर्ज नहीं करती हैं,

जबकि उनको आए छह दिन हुए हैं. सीओ ने अंसल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.”

उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पीएसओ के मोबाइल से सीओ को फोन किया था. इस ऑडियो को सीओ ने वायरल कर दिया.

यह भी पढ़ें:Delhi-NCR में प्रदूषण की स्थिति भयानक:सुप्रीम कोर्ट

वहीं कैंट की सीओ का कहना है कि मंत्री का फोन आया था. उन्होंने ऑडियो वायरल नहीं किया है.

लखनऊ में धोखाधड़ी और ठगी के मामले में अंसल ग्रुप के खिलाफ जांच चल रही है.

इस मामले में ग्रुप के चेयरमैन से लेकर तमाम लोग फंसे हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here