Meenakshi Lekhi ने राहुल गांधी के खिलाफ SC में दाखिल की अवमानना याचिका

0
146

Meenakshi Lekhi ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक अवमानना का मामला दर्ज कराया है. मामला राहुल द्वारा कहने के बाद कि ‘सुप्रीम कोर्ट को पता चल गया है कि चौकीदार चोर है’  दर्ज किया

नई दिल्ली:LNN:Meenakshi Lekhi ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक अवमानना का मामला दर्ज कराया है.

यह मामला राहुल द्वारा ‘सुप्रीम कोर्ट को पता चल गया है कि चौकीदार चोर है’ कहने के बाद दर्ज किया गया है.

Meenakshi Lekhi बीजेपी नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने महज राफेल डील पर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की बात मानी है

यह भी पढ़ें:CM Kamal Nath के पूर्व ओएसडी और करीबियों के ठिकानों पर आइटी रेड

वहीं कांग्रेस ने भी इस मामले में पीएम मोदी के लाफ अवमानना याचिका दायर की है.

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सोमवार को दोनों याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए राफेल मामले में रिव्यू पिटिशन पर नए दस्तावेज के आधार पर सुनवाई की फैसला किया था.

यह भी पढ़ें:wikileaks founder जूलियन असांजे को ब्रिटिश पुलिस ने लंदन से किया गिरफ्तार

सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय बेंच ने एक मत से दिए फैसले में कहा था कि जो नए दस्तावेज डोमेन में आए हैं,

उन आधारों पर मामले में रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई होगी.

सुप्रीम कोर्ट अब रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई के लिए नई तारीख तय करेगा.

राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट को यह तय करना था कि इससे संबंधित डिफेंस के जो दस्तावेज लीक हुए हैं,

उस आधार पर रिव्यू पिटिशन की सुनवाई की जाएगी या नहीं.

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लीक दस्तावेजों के आधार पर रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई का विरोध किया था

कहा था कि ये दस्तावेज प्रिविलेज्ड (विशेषाधिकार वाला गोपनीय) दस्तावेज है और इस कारण रिव्यू पिटिशन खारिज किया जाना चाहिए.

हालांकि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस के. एम. जोसेफ ने कहा था कि आरटीआई ऐक्ट 2005 में आया है.

Follow us on Face book

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here