CM Kamal Nath के करीबियों से जुड़ी करीब 50 जगहों पर इनकम टैक्स विभाग ने की छापे मारी

नई दिल्ली/इंदौर/भोपाल:LNN: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के ठीक पहले इनकम टैक्स विभाग ने शनिवार को

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों से जुड़ी करीब 50 जगहों पर छापेमारी की.

आयकर विभाग ने यह छापेमारी इंदौर, भोपाल, गोवा और दिल्ली में की है. इस कार्रवाई में आईटी के करीब 300 अधिकारी जुटे हैं.

यह भी पढ़ें: Congress manifesto 2019; कांग्रेस का जन आवाज घोषणापत्र जारी

जिन लोगों के परिसरों में छापेमारी की गई है, उनमें कमलनाथ के पूर्व ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) प्रवीण कक्कड़, पूर्व सलाहकार राजेंद्र मिगलानी,

उनके साले की कंपनी के कुछ अधिकारी और उनके भांजे रतुल पुरी की कंपनी पर की गई है.

CM Kamal Nath ने छापेमारी के बारे में कोई भी बयान देने से मना कर दिया है

इनकम टैक्स विभाग की छापेमारियों के बाद प्रदेश भर में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें:PM Modi in chhattisgarh:कांग्रेस के नामदार को सुरक्षित सीट ढूंढनी पड़ रही है

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, ‘मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव के घर से आयकर विभाग के छापे में करोड़ों रुपये की काली कमाई बरामद हुई.

इससे एक बात तो साफ हो गई कि जो चोर है, उसे ही चौकीदार से शिकायत है’

CM Kamal Nath के करीबी लोगों से संबंधित आयकर विभाग की मुहिम को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने यहां जारी बयान में कहा, ‘जिस तरह आयकर विभाग ने आज छापे मारे,

उससे स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद कांग्रेस के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है.’

बता दें कि लोकसभा चुनावों की घोषणा होने से ठीक पहले ही कक्कड़ और मिगलानी ने अपने उक्त पदों से इस्तीफा दे दिया था.

कक्कड़ के इंदौर, भोपाल स्थित आवास पर छापेमारी की गई है.

कक्कड़ का परिवार हॉस्पिटैलिटी समेत विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार से जुड़ा है.

ग्रीन पार्क में मिगलानी के आवास पर आईटी की टीम तड़के 3 बजे ही पहुंच गई थी.

Follow us on Face book

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here