EVM विवाद: चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र

0
124

EVM विवाद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में इस मामले पर जुबानी जंग छिड़ी

नई दिल्ली:LNN:EVM पर उठे विवाद को बढ़ता देख अब चुनाव आयोग  ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा है.

पत्र में इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करने की मांग की है.

सोमवार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (यूरोप) के अध्यक्ष आशीष रे ने लंदन में ईवीएम हैकिंग को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी.

इसमें सैयद शुजा नाम के कथित हैकर ने अमेरिका से स्काइप के जरिये भारत के चुनावों में ईवीएम हैक करने का दावा किया था.

ईसीआई ने कहा कि लंदन में हुए कार्यक्रम में सैयद शुजा द्वारा किए गए दावों की जांच की जाए.

शुजा ने दावा किया था कि भारत में इस्तेमाल EVM हैक किए जाए सकते हैं.

यह भी पढ़ें:BSP Chief मायावती भतीजे आकाश की खबरों पर भड़कीं?

ईसीआई ने अपने पत्र में कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए आयोग के संज्ञान में यह है कि सैयद शुजा ने दावा किया है.

वह EVM डिजाइन टीम के सदस्य थे, वह भारत में इस्तेमाल हो रही.

EVM को हैक कर सकते हैं. ईसीआई ने दिल्ली पुलिस से पूरे मामले की जांच करने को कहा है.

साइबर एक्सपर्ट के किए गए दावों के बाद बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ गई है.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि राहुल चुनाव हारने के डर से यह करवा रहे हैं.

बीजेपी ने कहा कि हैकथॉन में बताया गया कि शुजा बड़े हैकर हैं. अचानक वह कहां से प्रकट हो गए.

कहा गया था कि ईवीएम को हैक करते हुए दिखाया जाएगा लेकिन वह अमेरिका से प्रकट होते हैं. चेहरा ढंके रहते हैं.

उन्होंने वहां केवल बकवास किया. उन्होंने कहा कि शुजा ने गोपीनाथ मुंडे की मौत पर सवाल उठाए.

यह भी पढ़ें:Yogi Adityanath सरकार ने किया गरीब अगड़ों को दस प्रतिशत आरक्षण लागू

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘एम्स के डॉक्टर ने मुंडे का पोस्टमॉर्टम किया था उनकी गर्दन में चोट लगने से मौत हुई. शुजा ने केवल बकवास किया.’

उन्होंने कहा कि शुजा ने अपने दावे में कोई सबूत पेश नहीं किए. शुजा बिना किसी सबूत के ही आरोप लगाए.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here