#MeToo: जो सच है, उसके साथ हूं: कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य

0
365
#MeToo

#MeToo कैंपेन की शुरुआत करने वाली Tanushree Dutta
ने कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य को भी  घेरे में लिया

मुंबई :LNN: #MeToo कैंपेन बॉलिवुड में की शुरुआत करने वाली Tanushree Dutta ने नाना पाटेकर के अलावा कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य को भी अपने आरोपों के घेरे में लिया.

कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य ने सार्वजनिक तौर पर इन आरोपों का जवाब दिया है.

कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य ने कहा, ‘जो सच है, उसके साथ हूं. मैं झूठ के साथ नहीं हूं.

यह भी पढ़ें:Yogi Adityanath सरकार ने किया गरीब अगड़ों को दस प्रतिशत आरक्षण लागू

#MeToo की वजह से कई चीजें बाहर निकली हैं लेकिन जो झूठी चीजें निकलीं, वह गलत है. जैसे Tanushree Dutta ने हम लोगों पर जो कहा, वह झूठ था.

पिछले साल ऐक्‍ट्रेस Tanushree Dutta ने नाना पाटेकर पर फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर सेक्शुअल हैरसमेंट करने का आरोप लगाया था.

कोरियॉग्रफर गणेश ने आगे कहा, ‘Tanushree Dutta ने कई शब्‍द यूज किए, वह मैं नहीं कहना चाहता हूं. हम लोगों ने महिला आयोग को लेटर भी भेजे.

यह भी पढ़ें:BSP Chief मायावती भतीजे आकाश की खबरों पर भड़कीं?

मेरे घर में भी मां हैं, बहन है, बेटी है. जिस तरह देश में स्‍वच्‍छ भारत अभियान चला था, तरह उसी तरह बॉलिवुड में #MeToo चला.

Tanushree Dutta का कहना था कि नाना पाटेकर ने कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य से कहकर सॉन्ग में इंटीमेट स्टेप्स रखवाए थे.

Tanushree Dutta का आरोप था कि उन्होंने इसका विरोध किया जिसके बाद नाना ने सेट पर उन्हें धमकाने के लिए गुंडों को बुला लिया.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here