JIO plan: 100 रुपए से सस्ते वाले plan के बारे में जाने

0
307
JIO plan

भारत में कुल 16 करोड़ JIO के ग्राहक हैं

नई दिल्ली:LNN: JIO plan में ग्राहकों को कम दरों पर कॉल्स एवं डेटा की सुविधा लगातार दे रहा है.

JIO ने अभी कुछ समय पहले ही JIO plan रिवाइज कर सस्ते कर दिए है.

आपको बता दें कि भारत में कुल 16 करोड़ जियो के ग्राहक हैं जो इस सुविधा का आनंद उठा सकते हैं.

आज हम आपको जियो के उन तीन प्लान्स के बारे में बतानें जा रहे हैं जिसकी कीमत 100 रुपए से कम हैं साथ ही इसमें फायदा भी अधिक है.

यह भी पढ़ें : BSP Supremo ने लोक सभा चुनावों की तैयारी में जुटने के दिए संकेत

जियो के 19 रुपए के प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है.

इसमें ग्राहक को 0.15GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा.

इन दमदार JIO plan में मिलेगा ग्राहक को ज्यादा फायदा

जियो के इस प्लान में आपको 20 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी.

इस प्लान में ग्राहक को हाई स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा.

लेकिन स्पीड कम होकर 64Kbps की रह जाएगी.

इसके अलावा 20 मैेसेज भी मिल रहे हैं.इस प्लान की वैधता 1 दिन की है.

जियो के 52 रुपए के रिचार्ज में वैधता 7 दिन की है.

अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान रोजाना हाई स्पीड का 0.15GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा.

साथ ही इस प्लान में ग्राहक को 70 एसएमएस भी मिलेगा.

जिसका इस्तेमाल आप नेशनल या लोकल संदेश भेजने में कर सकते हैं.

हाई स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम होकर 64Kbps की रह जाएगी.

जियो के 98 रुपए के रिचार्ज की वैधता 14 दिन की है .

ग्राहक को 2.1GB डेटा दिया जा रहा है.हाई स्पीड का 0.15GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा.

इस प्लान में ग्राहक को 140 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी.

JIO 349 रिचार्ज की वैधता 70 दिन की है. इसमें 70 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

ग्राहक को रोजाना हाई स्पीड का 1GB डेटा ही मिलेगा.

रोजाना की स्पीड खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps की रह जाएगी.

किसी भी अन्य दूरसंचार कंपनी ने 100 रुपए से कम का कोई ऐसा प्लान नहीं है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हाईस्पीड डेटा भी मिले.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here