BSP Supremo ने लोक सभा चुनावों की तैयारी में जुटने के दिए संकेत

0
164

मायावती ने पुस्तक ‘ब्लू बुक’का किया विमोचन

लखनऊ:LNN: BSP Supremo मायावती ने 2019 के लोक सभा चुनावों की तैयारी में जुटने के संकेत दे दिए हैं.

मायावती अपने 62वें जन्मदिन पर अपनी पुस्तक ‘मेरे संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ का विमोचन किया.

पुस्तक को ब्लू बुक का नाम दिया गया है. BSP Supremo ने  इसके पहले जन्मदिन पर केक काटा.

मायावती ने बसपा मुख्यालय लखनऊ में इस अवसर पर मीडिया को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें : Justice Loya के बेटे Anuj Loya ने चुप्‍पी तोड़ी

बसपा सुप्रीमों कहा कि मेरे जन्मदिन को बसपा के लोग डॉ. अम्बेडकर तथा मान्यवर कांशीराम की सर्वजन हिताय की सोच पर जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते हैं.

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुये BSP Supremo ने कहा कि हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा देने वाले देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी तो इस बार गुजरात में ही हारने से बच गए.

उन्होंने कहा कि बसपा ही दलितों की सच्ची हितैषी है. बसपा ही अंबेडकर की नीतियों पर चलने वाली पार्टी है.

BSP Supremo के जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाती हैं बसपा

बसपा सुप्रीमों ने कहा कि बसपा को दूसरी पार्टियां खत्म करने की कोशिश कर रही हैं. हमारी पार्टी को आगे बढ़ने नहीं दे रही है.

एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि आने वाले चुनाव मतपत्र के जरिए ही कराया जाए.

मायावती ने इस साल देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव कराए जाने की संभावना जताई है.

हर राज्य में बीजेपी और कांग्रेस सांप्रदायिक तथा जातिवाद को बढ़ावा देकर समाज को बांटने का काम कर रही हैं.

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि बीजेपी औऱ कांग्रेस चोर- चोर मौसेरे भाई है.

विपक्षी पार्टी मंडल आयोग की सिफारिश को लागू नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि दलितों का हक मारा जा रहा है.

दलितों को बेरोजगार बनाए रखा जा रहा है. इस सरकार में दलितों का शोषण हो रहा है.

बसपा ने गरीबों को पैर पर खड़ा किया है.पार्टी कुर्बानी होने के लिए तैयार है.

मायावती ने कहा बीजेपी ने सहारनपुर में जानबुझकर जातीय संघर्ष कराया. बसपा को बदनाम करने की साजिश है.

मायावती ने कहा कि मुझे राज्यसभा में नहीं बोलने दिया गया.

शब्बीपुर कांड में बोलना चाहती थी. इस लिए राज्यसभा से इस्तीफा देना पड़ा.

बसपा प्रमुख ने बीएसपी की ब्लू बुक ‘मेरे संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा भाग-13 का विमोचन किया.

यह पुस्तक हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित की गई है.

Follow us on Facebook.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here