CM Yogi Adityanath ने गोरक्षपीठ में चढ़ाई खिचड़ी

0
464
CM Yogi Adityanath

गोरक्षपीठाधीश्वर सभी को मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं

गोरखपुर:LNN: CM Yogi Adityanath ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में पूजा-अर्चना कर बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई.

गोरक्षपीठाधीश्वर CM Yogi Adityanath के खिचड़ी चढ़ाने के बाद मंदिर के पट श्रद्धालुओं को खिचड़ी चढ़ाने के लिए खोल दिए गए.

खिचड़ी चढ़ाने का क्रम पूरा 1 माह तक चलेगा. लाखों श्रद्धालुओं ने मंदिर में गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाई.

खिचड़ी चढ़ाने के पहले मंदिर में तड़के तीन से चार बजे तक श्रीनाथजी की विशिष्ट पूजा-आरती हुई .

इसके बाद नेपाल राज परिवार की ओर से श्रीनाथजी को खिचड़ी अर्पित की गई.

मकर संक्रांति पर यहां हर साल देश और विदेश से श्रद्धालु खिचड़ी चढ़ाने के लिए आते हैं.

लेकिन, इस बार योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है.

गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी .

गोरखनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाने के महत्व के बारे में बताया.

CM Yogi Adityanath ने राजनीतिक विरोधियों पर किया हमला

इस अवसर पर सीएम योगी ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला किया.

सीएम ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए राहुल गांधी और अखिलेश सोचें.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के विकास के बारे में सोचें.

यह भी पढ़ें : JIO plan: 100 रुपए से सस्ते वाले plan के बारे में जाने

उन्होंने अखिलेश पर हमला करते हुये कहा कि आजमगढ़ में जहरीली अवैध शराब पीने से हुई मौतों के लिए एसपी जिम्मेदार है.

एसपी के लोग जहरीली अवैध शराब बनाते हैं. जिसे पीने से प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

राजनीतिक द्वेष के कारण सीएम आवास और लखनऊ की सड़कों पर एसपी के लोगों ने सड़ा और कटा आलू फेंक दिया.

प्रदेश में एनकाउंटर पर मानवाधिकार आयोग की राज्य सरकार को मिली नोटिस पर योगी ने कहा कि सूबे की बहू-बेटियों की सुरक्षा और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जो कदम उठाना होगा उठाएंगे.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here