wing commandor abhinandan की रीढ़ के निचले हिस्से और पसली में चोट

0
208

wing commandor abhinandan पैराशूट से नीचे उतरने के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया था. इस दौरान उनकी पसली में चोट लग गई थी.

नई दिल्ली:LNN:wing commandor abhinandan की रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से और पसली में चोट पाई गई है, विंग कमांडर पाकिस्तान की हिरासत में 60 घंटे बिताकर लौटे.

आर्मी के रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में हुई मेडिकल जांच में यह बात सामने आई है.

wing commandor abhinandan के कुछ और चेकअप और ट्रीटमेंट होने बाकी हैं

पीओके में उतरने के बाद स्थानीय लोगों ने विंग कमांडर को घेर लिया था और कुछ लोगों ने उनसे हाथापाई की थी.

सूत्रों के मुताबिक एमआरआई स्कैन में कोई बग नहीं मिला है, लेकिन रीढ़ के निचले हिस्से में चोट है.

माना जा रहा है कि यह चोट उन्हें मिग-21 से अलग होकर पैराशूट से जमीन पर उतरने के दौरान लगी होगी.

सूत्रों के मुताबिक पैराशूट से नीचे उतरने के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया था.

इस दौरान उनकी पसली में चोट लग गई थी.

यह भी पढ़ें:India pak escalation: भारत पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने को तैयार हैं

फिलहाल अस्पताल में उनके कुछ और चेकअप और ट्रीटमेंट होने बाकी हैं.

पीओके में उतरने के बाद स्थानीय लोगों ने विंग कमांडर को घेर लिया था,

कुछ लोगों ने उनसे हाथापाई की थी.

wing commandor abhinandan को हाथापाई के दौरान उनको पसली में चोट लगने की बात सामने आई है

यह भी पढ़ें:Chief election commissioner ने कहा लोकसभा चुनाव 2019 समय पर होंगे

wing commandor abhinandan ने मिग-21 विमाग के जरिए पाकिस्तान के अत्याधुनिक फाइटर जेट F-16 को मार गिराया था.

इसके बाद उनका विमान भी पाक सेना के निशाने पर आ गया था.

उन्हें पैराशूट के सहारे नीचे उतरने पड़ा था.

वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में गिरे थे, जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here