Chief election commissioner ने कहा लोकसभा चुनाव 2019 समय पर होंगे

0
227

लोकसभा चुनाव 2019 अपने समय पर होंगे और चुनाव आयोग इसके लिए पूरी तरह तैयार है. जल्द ही चुनाव आयोग तारीखों को लेकर घोषणा कर सकता है:Chief election commissioner सुनील अरोड़ा

लखनऊ:LNN: लोकसभा चुनाव 2019 अपने समय पर ही होंगे और चुनाव आयोग इसके लिए पूरी तरह तैयार है.

जल्द ही चुनाव आयोग तारीखों को लेकर घोषणा कर सकता है.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव और देश के ताजा हालात के बीच Chief election commissioner सुनील अरोड़ा ने स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव समय पर ही होंगे.

यह भी पढ़ें:Awantipora terror attack:पुलवामा के अवंतिपोरा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमला

Chief election commissioner सुनील अरोड़ा की अगुवाई में निर्वाचन आयोग के दल ने  लोकसभा चुनाव 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष,

पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए बृहस्पतिवार को प्रदेश के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

यह भी पढ़ें:Preity Zinta ने किया ट्वीट: अमेरिकी हैरान हैं अभिनंदन की बहादुरी पर

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयोग की टीम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पूर्वाहन से शुरू होकर देर रात तक चली,

मैराथन बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए अब तक की तैयारियों का जायजा लिया.

पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि लोकसभा चुनाव थोड़ा आगे बढ़ाए जा सकते हैं.

ईवीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि ईवीएम को हमने फुटबॉल बना दिया है.

Chief election commissioner सुनील अरोड़ा ने कहा, ‘ईवीएम को हमने जाने-अनजाने में पूरे देश मे फुटबॉल बना दिया है.

रिजल्ट अनुकूल है तो ईवीएम ठीक है और नहीं तो खराब.’

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने फॉर्म 26 में शपथपत्र के प्रारूप में बदलाव किया है.

अब प्रत्याशी को पति,पत्नी बच्चों, आश्रितों के 5 साल की आय का ब्यौरा देना होगा.

इसमें देश के साथ ही विदेश की सम्पत्ति का भी ब्यौरा शामिल है. पैन के साथ यह जानकारी देनी होगी.

सुनील अरोड़ा ने बताया, ‘इस बार चुनाव में सी विजिल ऐप लॉन्च किया जाएगा.

इसे पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर कर्नाटक में लॉन्च किया गया था,

जहां हमें 28 हजार शिकायत नागरिकों के जरिए मिली थी.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदान के दौरान व्यवधान ना उत्पन्न होने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन,

वीवीपैट मशीन की समय रहते जांच करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें:Awantipora terror attack:पुलवामा के अवंतिपोरा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमला

उन्होंने साथ ही कहा कि रिजर्व वोटिंग मशीनों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम से लैस वाहनों की व्यवस्था की जाए.

उन्होंने बताया कि ऐप के जरिये नागरिक चुनाव से जुड़ी कोई भी शिकायत इस पर करेगा,

तो 100 मिनट में अधिकारी को रिस्पॉन्स करना होगा कि उन्होंने क्या कार्रवाई की.

उन्होंने बताया कि अगर नागरिक कैश इस्तेमाल करने या कोई और गंभीर शिकायत करते वक्त अपना नाम गुप्त रखना चाहता है तो उसे भी सुविधा होगी.

आयोग उस पर की गई करवाई की जानकारी अखबार में विज्ञापन के जरिए देगा.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here