Acharya Pramod Krishnam छह साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित

0
92
Acharya Pramod Krishnam

Acharya Pramod Krishnam : नई दिल्ली :अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयान के आरोप में कांग्रेस ने अपने नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को एक बयान में कहा,

Acharya Pramod Krishnam:‘अनुशासनहीनता की शिकायत और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.’

कृष्णम ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर ”श्री कल्कि धाम” के शिलान्यास समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया था.

आचार्य प्रमोद कृष्णम बीते कुछ समय से अपनी पार्टी के ही खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे.

ANI से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कोई भी मंदिर जाकर हिंदू नहीं बनता और ना ही मस्जिद जाकर कोई मुसलमान बन जाता है.जो भगवान राम से नफरत करता हो वह हिंदू नहीं हो सकता.

उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की थी.

उन्होंने ये भी कहा था कि सारी दुनिया जानती है कि राम मंदिर के निर्माण को रोकने के लिए प्रयास हुए,

जिससे सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंची.

वह अक्सर कांग्रेस की आधिकारिक लाइन से इतर अपने वक्तव्य के लिए जाने जाते हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here