Sharad Pawar ने बागियों को पार्टी से निकाला, कहा मैं ही हूं NCP अध्यक्ष

0
132
Sharad Pawar

Sharad Pawar: महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट के बाद अब पार्टी पर कब्जे की लड़ाई चल रही है.

शरद पवार और अजित पवार ने एनसीपी पर अपना दावा ठोका है और चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है.

इस बीच शरद पवार ने दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय कार्यसमिति, राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्य पार्टी अध्यक्षों की बैठक बुलाई.

इसमें पीसी चाको, जितेंद्र अह्वाण, फौजिया खान और वंदना चव्हाण समेत 13 एनसीपी नेता मौजूद हैं.

इस दौरान नेताओं ने शरद पवार पर भरोसा जताया.

Sharad Pawar:मीटिंग के बाद पूर्व सीएम शरद पवार ने कहा कि अजित पवार को पार्टी के अध्यक्ष बनाने के बारे मे मुझे मालूम ही नहीं. एनसीपी का मैं ही अध्यक्ष हूं.

ऐसे में अगर कोई कहता है कि अब में एनसीपी का अध्यक्ष हूं तो इसको महत्व नहीं देना चाहिए.

उन्होंने अजित पवार के रिटायरमेंट वाले बयान पर कहा कि मैं 82 वर्ष का हूं

या फिर 92 साल का इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

Sharad Pawar:बैठक के बाद एनसीपी नेता पीसी चाको ने कहा कि पार्टी ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनडीए से हाथ मिलाने वाले 9 विधायकों को बाहर करने के शरद पवार के फैसले को मंजूदी दे दी है.

चाको ने बताया कि शरद पवार के साथ 27 राज्य समिति है.

हमने आगे की किसी भी कार्रवाई के लिए शरद पवार को अधिकृत किया है.

बता दें कि अजित पवार, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल और हसन मुशरिफ सहित नौ विधायकों ने एनसीपी से बगावत की थी.

इस बैठक को लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि इसकी कोई कानूनी वैधता नहीं है.

मुझे पार्टी के विधायक और पदाधिकारियों ने अध्यक्ष चुना है

ऐसे में शरद पवार को अधिकार ही नहीं कि वो ऐसी मीटिंग करें.

अजित पवार ने बुधवार को चाचा शरद पवार पर तंज कसते हुए कहा था कि आईएएस अधिकारी 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत होते हैं.

यहां तक कि राजनीति में भी बीजेपी नेताओं की रिटायर होने की उम्र 75 वर्ष है.

आपने लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देखा है.

आप 83 वर्ष के हैं. क्या आप रूकने नहीं जा रहे हैं?

अपना आशीर्वाद दीजिए और हम आपकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करेंगे.

बता दें कि सूत्रों के मुताबिक, 30 जून को 40 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी के साथ

अजित पवार को एनसीपी के अध्यक्ष बनाने की जानकारी चुनाव आयोग को भेजी गई.

ये लेटर केंद्रीय चुनाव आयोग को 5 जुलाई को मिला था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here