Kanhaiya Kumar को कांग्रेस ने सौंपी NSUI की कमान

0
48
Kanhaiya Kumar

Kanhaiya Kumar: कांग्रेस ने गुरुवार (6 जुलाई) को कन्हैया कुमार को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए अपनी स्टूडेंट विंग नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) का प्रभारी नियुक्त किया है.

कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी.

इससे पहले, रूचि गुप्ता एनएसयूआई की प्रभारी थी जिन्होंने करीब ढाई साल पहले पद से इस्तीफा दे दिया था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कन्हैया कुमार को तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) का एआईसीसी प्रभारी नियुक्त किया है.

Kanhaiya Kumar जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे हैं और सितंबर 2021 में सीपीआई छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे.

कन्हैया ने 2019 के लोकसभा चुनाव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर बेगुसराय से चुनाव लड़ा थी.

हालांकि, वह चुनाव हार गए थे. भारतीय जनता पार्टी के गिरिराज सिंह ने उन्हें मात दी थी.

कन्हैया कुमार को फरवरी 2016 में, दिल्ली पुलिस ने जेएनयू में हुए एक कार्यक्रम में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था.

कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी पर विपक्षी दलों, छात्रों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

उनकी गिरफ्तारी के विरोध में जेएनयू के छात्र हड़ताल पर चले गए थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here