‘आदिपुरुष’ (Adipurush) रिलीज होने के साथ विवादों में

0
149
Adipurush

Adipurush : प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गई है.

फिल्म में दर्शकों ने डायलॉग और ग्राफिक्स को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए है.

जिसपर अब रामानंद सागर की ‘रामायण’ में ‘राम’ का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दिया है.

Adipurush: अरुण गोविल ने हाल ही में बातचीत करते हुए कहा कि, रामायण हमारे लिए एक आस्था का विषय है और उसके स्वरूप के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की जाए, ये अस्वीकार्य है.

अरुण ने कहा कि रामायण को लेकर आधुनिकता और पौराणिकता की बात कहना गलत है,

फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स की बात अलग है.

यहां बात चरित्रों को सही तरीके से पेश करने की है और उसी को लेकर कई बातें कहीं जा रही है, जो चिंतनीय है.

अरुण ने कहा कि राम-सीता-हनुमान को आधुकिकता और पौराणिकता के ढांचे में बांटना गलत है.

ये सभी आदि भी हैं, अनंत हैं और इन सबके स्वरूप पहले से तय हैं तो उसी स्वरूप को फिल्म में दिखाने में क्या आपत्ति थी

और मूल भावना से छेड़छाड़ कर मेकर्स क्या साबित करना चाहते थे.

अगर मेकर्स ने बच्चों के लिए ये फिल्म बनाई है तो बच्चे से पूछिए क्या उन्हें ये फ़िल्म पसंद आई है या नहीं?

उन्होंने जहां तक फिल्म के संवादों की बात है कि मुझे इस तरह की भाषा अच्छी नहीं लगती है

और मैं हमेशा मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करता हूं

और ऐसे में रामायण में इस तरह की भाषा का मैं समर्थन नहीं करता हूं.

साथ ही रामायण को हॉलीवुड से प्रेरित होकर कार्टून फिल्म की तरह इस पेश करना,

किसी भी तरह से हज़म होने वाली बात नहीं है.

फिल्म के रिसर्च की बात है तो मेकर्स ने क्रिएटिव लिबर्टी ली है,

लेकिन अगर वो फिल्म में अपना नया इनपुट डालना चाहते थे फिल्म, तो ये ठीक साबित नहीं है.

अरुण गोविल ने ये भी कहा कि, फिल्म का पहला टीजर सामने आने के बाद मेरी मेकर्स से बात हुई थी और उन्होंने अपनी राय उस वक्त उन्हें बता दी थी,

उन्होंने मेरी ओपिनियन मांगी थी तो उन्हें मैंने बता दिया था जो मैं यहां नहीं बताना चाहता हूं.

अरुण ने आगे कहा कि, समझ नहीं आया कि मेकर्स ने क्या सोचकर ये फिल्म बनाई है.

साथ ही उन्होंने फिल्म की कास्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि, इसमें कलाकारों की गलती नहीं होती है.

उनका किरदार और स्वरूप मेकर्स द्वारा तय किया जाता है.

इसके अलावा अरुण ने बॉलीवुड में आगे रामायण पर बनने वाली फिल्मों के मेकर्स को सुझाव देते हुए कहा कि,

मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि आगे फ़िल्मों में रामायण की मूल भावना को बरकरार रखा जाएगा

और ओरिजनल स्वरूप से छेड़छाड़ ना करें.

बता दें कि एक्टर ने इंटरव्यू में ये साफ किया था कि उन्होंने अभी ये फिल्म देखी नहीं है.

ये सारा फीडबैक उन्हें दोस्तों और खबरों से मिला है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here