Corona Cases: फिर देश में पैर पसारने लगा कोरोना

0
223
Corona Cases

नई दिल्ली:Corona Cases: कोरोना ने एक बार फिर देश में पैर पसारना शुरू कर दिया है.
साल 2020 में यही वक्त था जब कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू किए थे.

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

Corona Cases:शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 6050 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.

एक हफ्ते में ही दिल्ली में कोविड की संक्रमण दर दोगुनी हो चुकी है.

यह बीते दिन मिले नए केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है.

देश में कोरोना के सक्रिय केस यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है.

इससे पहले गुरुवार को देश में 195 दिन बाद कोरोना 5,335 नए मामले आए थे.

पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे.

देश में अब तक 4.47 कारोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

हरियाणा ने इसकी चौथी लहर की तैयारी शुरू कर दी है

और 100 या इससे ज्यादा संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर मास्क लगाना जरूरी कर दिया है.

यह भी पढ़ें:Haryana Corona Guideline: हरियाणा में कोरोना बढ़ते मामलों के बीच सरकार की नई गाइडलाइन

महाराष्ट्र के सतारा जिले में भी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

राज्य सरकारें इस पर नजर बनाए हुए हैं.

लेकिन जो सब कुछ जानते हुए भी इससे आंखें चुरा रहा है, वह है आम आदमी.

फिर चाहे वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट या पब्लिक प्लेस.

ऐसी जगहों पर कम ही लोग मास्क लगाए नजर आते हैं.

सैनिटाइजर तो फ्री में मिले, तो भी लोग अब इस्तेमाल नहीं कर रहे.

Corona Cases:देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पता चला है कि सामने आ रहे नए मामलों में वायरस का एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट सबसे ज्यादा देखा जा रहा है.

अब तक कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 फीसदी इसी स्वरूप के हैं.

भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक संगठन (आईएनएसएसीओजी) के नए बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.

हालांकि डॉक्टर कह रहे हैं इस बार के वायरस से डरने की जरूरत नहीं है और ना ही इससे कोई गंभीर रूप से बीमार पड़ रहा है.

लेकिन उनका यह भी कहना है कि जिन लोगों को शुगर या हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां हैं,

उन्हें ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है, क्योंकि उनको यह बीमारी ज्यादा परेशान कर सकती है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 900 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं.

वहीं इस संक्रमण की वजह से तीन मरीजों की मौत भी हो गई है.

राज्य सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, इलाज के बाद एक दिन में 423 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 98.12 फीसदी है.

गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 803 नए मामले दर्ज किए गए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी.

Corona in Maharashtra:मुंबई में अकेले 276 नए केस दर्ज किए गए हैं.

बीएमसी की तरफ से जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई में कोरोना से ठीक होने की दर 98.2 फीसदी है.

एक दिन में यहां 104 मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए हैं.

एक्टिव केस की संख्या मुंबई में 1376 है.

गुरुवार (6 अप्रैल) को मुंबई में कोरोना के 216 नए केस आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी.

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10 और 11 अप्रैल को मुंबई के सभी नगरपालिका अस्पताल, सरकारी अस्पताल और निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगा.

मुंबई में फरवरी मध्य से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है.

इस मॉक ड्रिल के जरिए दवाइयों के स्टॉक, बेड, मेडिकल सप्लाई, ऑक्सीजन, मैनपावर और वैक्सीन स्टॉक की तैयारियों की समीक्षा की जायेगी.

राष्ट्रीय स्तर पर 10 और 11 अप्रैल को सरकारी-निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया होगा.

बीएमसी के 15 अस्पताल, तीन सरकारी अस्पताल और 35 निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगा..

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here