खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh फरार,पंजाब पुलिस ने लगाया NSA

0
241
Amritpal Singh

नई दिल्ली:Amritpal Singh:खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह फरार चल रहा है. पंजाब पुलिस लगातार पांच दिनों से उसकी गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चला रही है.

अमृतपाल सिंह खालिस्तानी अलगाववादी और आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का अनुयायी होने का दावा करता है.

उसके समर्थक उसे “NSA” कहते हैं.

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को अमृतपाल सिंह के अलग-अलग लुक की तस्वीरें जारी की थी.

पंजाब पुलिस ने उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) भी लगाया है.

अब खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर उसका पूरा प्रोफाइल तैयार किया गया है.

Amritpal Singh की गतिविधियों और उनसे जुड़ी कथित साजिशों के बारे में बताया गया है.खुफिया सूत्रों के मुताबिक इससे पता चलता है कि आखिर अमृतपाल सिंह देश के लिए खतरा क्यों है?

-​इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के जरिए पाकिस्तान से मंगाए गए हथियारों के वितरण में मदद करना.

-अवैध रूप से चलाए जा रहे नशामुक्ति केंद्रों और अमृतसर के पड़ोस के जल्लुपुर खेड़ा में एक गुरुद्वारे में हथियार जमा करना.

-अवैध तरीके से बिना लाइसेंस वाले हथियार ले जाना.
-हथियारों के खुले प्रदर्शन के खिलाफ सरकारी आदेश की अवहेलना करना.

-‘वारिस पंजाब दे’ द्वारा आयोजित धार्मिक मार्च खालसा वाहीर जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जुटाए फंड का कोई हिसाब नहीं देते.
-खालिस्तान के नाम पर फंड का दुरूपयोग करना.

-खर्च और पैसे के सोर्स का कोई हिसाब दिए बिना महंगी गाड़ियों एक बड़ा काफिला बनाए रखना.

-पंजाब में सांप्रदायिक आधार पर समाज को बांटने और डर का माहौल बनाने की कोशिश.

-पंजाब में उत्तर प्रदेश और बिहार से आए प्रवासी गैर सिख कामगारों के प्रति असहनशीलता की भावना.

-आनंदपुर खालसा फौज (AKF) हिंदू बनाम सिख और ईसाई बनाम सिख नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही है.
-‘गन कल्चर’ को लेकर युवाओं को गुमराह करना.

-लोगों को हथियार उठाने को लेकर उकसाने के लिए जानबूझकर गुरु गोबिंद सिंह की शिक्षाओं की गलत व्याख्या करना.

-तत्काल न्याय की अवधारणा को बढ़ावा देना.
-युवाओं को कानून अपने हाथ में लेने के लिए उकसाना.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here