महिला पर पेशाब करने के आरोपी टीटीई को रेलवे ने नौकरी से निकाला

0
237
Railway fired TTE

नई दिल्‍ली :Railway fired TTE: सह यात्रियों पर पेशाब करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब ऐसा ही एक शर्मनाक मामला ट्रेन में सामने आया है. जहां पर एक टीटीई ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया.

Railway fired TTE:इस घटना के सामने आने के बाद लखनऊ जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं रेलवे ने भी इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए बड़ा एक्‍शन लिया है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव के निर्देश पर आरोपी टीटीई को नौकरी से निकाल दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्‍त एक्‍सप्रेस की है.

जहां पर एक यात्री अपनी पत्‍नी के साथ A 1 कोच में सफर कर रहे थे.

रविवार को रात करीब 12 बजे बिहार के रहने वाले टीटीई मुन्‍ना कुमार ने उनकी पत्‍नी के सिर पर पेशाब कर दिया.

आरोप है कि टीटीई मुन्‍ना कुमार उस वक्‍त नशे में धुत्त था.

साथ ही आरोपी सफर के दौरान छुट्टी पर चल रहा था.

इस मामले में लखनऊ जीआरपी ने आरोपी टीटीई मुन्‍ना कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले को रेलवे ने काफी गंभीरता से लिया है.

Railway fired TTE:रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव के निर्देश पर महिला पर पेशाब करने के आरोपी टीटीई को नौकरी से निकाल दिया गया है.

आरोपी मुन्‍ना कुमार डिप्‍यूटी सीटीआई था. इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने एक ट्वीट भी किया है,

जिसमें उन्‍होंने घटना को लेकर जीरो टालरेंस और नौकरी से निकालने की बात कही है.

बता दें कि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है.

पिछले साल 26 दिसंबर को न्‍यूयॉर्क से दिल्‍ली आ रही

एयर इंडिया की फ्लाइट में एक शख्‍स ने महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था.

वहीं एक अन्‍य मामले में न्‍यूयॉर्क से दिल्‍ली आ रहे

अमेरिकन एयरलाइंस के विमान ने एक शख्‍स ने नशे में पुरुष सह यात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था.

वहीं पिछले महीने कर्नाटक में शराब के नशे में एक यात्री के महिला की सीट पर पेशाब करने का मामला भी सामने आया था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here