Karwa Chauth 2022:मुंबई इंदौर,जयपुर,चंडीगढ़,भोपाल,दिल्ली और लखनऊ में कब दिखेगा चांद

0
319
Karwa Chauth 2022

Karwa Chauth 2022:आज पूरे देश में करवा चौथ मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर सुहागन महिलाएं अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

करवा चौथ के व्रत में चंद्रमा की पूजा का खास महत्व है.

अब से थोड़ी देर में वर्ती महिलाएं करवा चौथ की खास पूजा करना शुरू करेंगी.

रात्रि की चौघड़िया मुहूर्त के अनुसार अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त शाम 05:54 पीएम से शाम 07:27 पीएम तक है.

यह मुहूर्त करवा चौथ की पूजा के लिए बहुत ही अच्छा है.

इस दौरान माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

लेकिन बिना चंद्रमा के दर्शन और जल अर्पित किए बिना यह व्रत पूर्ण नहीं होता है. इसके चलते करवा चौथ के दिन चांद का खास महत्व होता है.

Karwa Chauth 2022: आज के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. दरअसल, आज गुरुवार है और सभी ग्रहों में सबसे ज्यादा शुभ फल देने वाले गुरु ग्रह अपनी स्वयं की राशि में नहीं होंगे.

ज्योति शास्त्रों की जानकारी रखने वालों के अनुसार ऐसा शुभ संयोग 46 वर्ष बाद बना है.

करवाचौथ का व्रत कर रहीं महिलाओं का चांद को लेकर इंतजार बढ़ता जा रहा है.

हाालंकि अब बहुत जल्द ही व्रती महिलाओं का इंतजार खत्म होने वाला है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रात 8.07 बजे चांद निकलेगा.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 7.53 पर चांद दिखेगा. इसके अलावा कानपुर में 8.02 पर और वाराणसी में 7.48 पर चांद दिखाई देगा.

इंदौर में चांद 8 बजकर 27 मिनट पर निकलेगा.

वहीं जयपुर में 8 बजकर 16 मिनट पर महिलाएं चांद का दीदार कर सकेंगी.

उधर भोपाल में 8 बजकर 21 मिनट पर और चंडीगढ़ में 8 बजकर 06 मिनट पर चांद का दर्शन होगा.

महाराष्ट्र में महिलाओं ने करवाचौथ के मौके पर पूजा-अर्चना की.

अभिनेत्री रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, नीलम कोठारी और अन्य अभिनेत्रियां अनिल कपूर के घर करवाचौथ समारोह के लिए पहुंचीं.

चंद्रमा को अर्घ्य देने की विधि
चंद्रोदय के समय एक लोटे में साफ जल भर लें और उसमें दूध, अक्षत् और सफेद फूल मिला लें.

फिर चंद्रमा को मन ध्यान करके अर्घ्य देने के मंत्र

गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते। गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥ का उच्चारण करते हुए अर्घ्य दें.

फिर उन्हें प्रणाम करके पति की लंबी आयु और सुखी जीवन की प्रार्थना करें.

पंचांग गणना के मुताबिक देशभर में शाम 08 बजे से लेकर 09 बजे के बीच चांद के दर्शन होंगे.

व्रत में चांद को लेकर व्रती महिलाएं बेसब्री से इंतजार रहता है.

हालांकि अभी कृष्ण पक्ष चल रहा है तो ऐसे में चांद देर से निकलता है. इस व्रत में श्रृंगार का खास महत्व होता है.

महिलाएं इसमें दुल्हन की तरह तैयार होती हैं और लाल जोड़ा या साड़ी पहनती हैं.

दरअसल, हिन्दू धर्म में लाल रंग को सुहाग का प्रतीक माना जाता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here