भारतीय कोच Rahul Dravid भारत-पाक मैच से पहले कोरोना संक्रमित

0
270
Rahul Dravid

नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के कोच कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

उनकी गैरमौजूदगी में पारस म्हामब्रे मुख्य कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे.

फिलहाल वीवीएस लक्ष्मण के टीम के साथ जुड़ने पर फैसला नहीं हुआ है.

एशिया कप 2022 से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.

टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

Rahul Dravid:बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया है कि टीम इंडिया के दुबई निकलने से पहले कोरोना टेस्ट में राहुल संक्रमित पाए गए.

उन्हें हल्के लक्षण हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देख-रेख कर रही है.

द्रविड़ फिलहाल टीम के साथ यूएई नहीं जाएंगे और पारस महाम्ब्रे को उनकी भूमिका दी जाएगी.

कोरोना से उबरने के बाद द्रविड़ भारतीय टीम के साथ जुड़ पाएंगे.

उनकी गैरमौजूदगी से पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की तैयारियों पर भी असर पड़ेगा.

अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ जुड़ेंगे या नहीं.

लक्ष्मण ने द्रविड़ की गैरमौजूदगी में कई बार भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाली है.

लक्ष्मण ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कोच की जिम्मेदारी संभाली थी.

इस सीरीज में द्रविड़ को आराम दिया गया था.

लक्ष्मण एनसीए के हेड हैं और इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच में भी भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं.

आईपीएल में भी उन्होंने लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मेंटर की भूमिका निभाई है.

इंग्लैंड में अभ्यास मैच के दौरान भी लक्ष्मण भारतीय खिलाड़ियों के साथ थे और वो टीम के सभी खिलाड़ियों को अच्छे तरीके से समयझते हैं.

बतौर भारतीय कोच उनका रिकॉर्ड शानदार है.

उनके कोच रहते हुए भारत ने कुल पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है.

इसमें आयरलैंड में दो टी20 और जिम्बाब्वे में तीन वनडे मैच शामिल हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here