Indian Railways : 75 हाई स्‍पीड Vande Bharat ट्रेनों को चलाया जाएगा

0
153
Indian Railways

Indian Railways : ट्रेन से सफर करने वालों के ल‍िए अगला महीना यानी अगस्‍त खास होने वाला है.

देश की सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन Vande Bharat Express से जुड़ी यह खबर आपको खुश कर देगी.

साल 2019 में लॉन्‍च हुईं दो वंदेभारत ट्रेनों ने 14 लाख क‍िलोमीटर का सफर पूरा कर लिया है.

अब रेल मंत्री अश्‍व‍िन‍ि वैष्‍णव ने ऐलान क‍िया क‍ि अगस्‍त में वंदे भारत का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्‍च क‍िया जाएगा.

75 हाई स्‍पीड वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जाएगा

यात्रा में लगने वाले कम समय और सहूल‍ियत को देखते हुए वंदे भारत ट्रेन यात्र‍ियों को भी काफी पसंद आ रही है.

इसी के मद्देनजर रेलवे ने देश में कई वंदे भारत ट्रेनों का चलाने का फैसला किया है.

Indian Railways का प्‍लान है क‍ि 15 अगस्त 2023 तक कुल 75 हाई स्‍पीड वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जाएगा.

अभी देश में केवल दो ही वंदे भारत ट्रेनें नई द‍िल्‍ली से कटरा और नई द‍िल्‍ली से वाराणसी के ल‍िए चल रही हैं.

वंदे भारत के दो अपग्रेडेड वर्जन आएंगे

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गांधीनगर में स्थित

Entrepreneurship Development Institute of India (EDII) में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया क‍ि वंदे भारत एक्सप्रेस के दो अपग्रेडेड वर्जन आने वाले हैं.

सेकेंड अपग्रेडेड वर्जन अगले महीने यानी अगस्त 2022 तक पटरी पर आ जाएगा.

जबकि तीसरा अपग्रेडेड वर्जन आने में अभी समय लगेगा.

220 किमी प्रति घंटा की अध‍िकतम रफ्तार

रेल मंत्री ने बताया क‍ि वंदे भारत के अपग्रेडेड वर्जन मौजूदा ट्रेन से एडवांस होगा.

अभी पटर‍ियों पर दौड़ रही वंदे भारत की अध‍िकत रफ्तार 160 क‍िमी प्रति घंटा है.

इसके दूसरे अपग्रेडेड वर्जन की अध‍िकतम स्‍पीड 180 किमी प्रति घंटा और

तीसरा अपग्रेडेड वर्जन 220 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकेगा.

ये दोनों ट्रेन ज‍िस भी रूट पर चलेंगी, वहां का सफर काफी कम समय तय क‍िया जा सकेगा.

हर महीने आएंगी 5 से 6 वंदे भारत ट्रेन

अश्विनी वैष्णव ने बताया क‍ि चूंकि सरकार की योजना 15 अगस्‍त 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ाने की है.

ऐसे में अगस्‍त 2022 के बाद से हर महीने 5 से 6 वंदे भारत ट्रेन को लाया जाएगा.

आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने 2021 में स्‍वतंत्रता द‍िवस के मौके पर 75 नई वंदे भारत एक्‍सप्रेस शुरू करने का लक्षय रखा था.

आपको बता दें आने वाले समय में इंटरस‍िटी, शताब्‍दी और

जन शताब्‍दी ट्रेनों को र‍िप्‍लेस कर संबंध‍ित रूट पर वंदेभारत शरू करने का है.

रेल मंत्री ने बताया क‍ि नई वंदे भारत कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.

फ‍िलहाल ट्रेन का सस्पेंशन मेटल का बना है. वंदे भारत-2 में एयर स्प्रिंग लगाए जाएंगे. एयर स्प्रिंग से ट्रेन का सफर बहुत अच्‍छा हो जाएगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here