Alt News के Mohammed Zubair को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत

0
226
Mohammed Zubair

नई दिल्ली:Mohammed Zubair : Alt News के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को उत्तर प्रदेश में दर्ज एक हेट स्पीच मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त अंतरिम जमानत दे दी है लेकिन फिलहाल दिल्ली पुलिस की हिरासत में रहना होगा.

Mohammed Zubair को सुप्रीम कोर्ट ने सीतापुर केस में शर्तों के साथ पांच दिन की बेल दी है.

इस दौरान ज़ुबैर न तो कोई ट्वीट करेंगे और न ही दिल्ली छोड़ कर कहीं जा सकेंगे.

इससे पहले ज़ुबैर की तरफ से पेश हुए वकील कॉलीन गौनजालविस ने अदालत को बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

जुबैर की जमानत का विरोध कर रहे तुषार मेहता ने गुजारिश की,

अंतरिम आदेश को सोमवार तक टाल दिया जाए,

लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए ज़ुबैर को अंतरिम जमानत दे दी.

बता दें कि ज़ुबैर ने जान को खतरा बताते हुए गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

इस पर जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जेके माहेश्वरी की अवकाशकालीन पीठ ने सुनवाई की.

अपनी याचिका में ज़ुबैर ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में यूपी पुलिस की ओर से अपने खिलाफ दर्ज FIR को भी रद्द करने की मांग की है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 10 जून को जुबैर की एक रिट याचिका खारिज कर दी थी.

बता दें कि मोहम्मद जुबैर ने अपने ट्वीट में कथित तौर पर,

तीन हिंदू संतों को ” नफरत फैलाने वाला” कहकर बुलाया था.

इसी के खिलाफ सीतापुर में जुबैर के खिलाफ हेट स्पीच का केस दर्ज किया गया था.

Mohammed Zubair के वकील कॉलिन ने कोर्ट से कहा, “मैंने किसी धर्म के ख़िलाफ़ कोई टिप्पणी नहीं की,पर जिन्होंने हेट स्पीच दी हैं, वो तो बेल पर बाहर हैं.”

कॉलिन ने कहा, “मैंने उन्हें नफ़रत फ़ैलाने वाला कहकर कुछ ग़लत नहीं किया.

हेट स्पीच देने के लिए पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार किया है

और ये लोग बेल पर बाहर आने के बाद फिर नफ़रत भरे बयान दे रहे हैं.

मैंने तो स्वीकार किया है कि मैंने वो ट्वीट किए हैं फिर भी पुलिस मेरा मोबाइल और लैपटॉप बरामद करना चाहती है.

इसलिए ही मैं सुप्रीम कोर्ट से माँग करता हूं कि मेरे ख़िलाफ़ किए गए केस को ख़ारिज किया जाए.”

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here