Corona Cases : महाराष्‍ट्र में फ‍िर एक हजार से ज्यादा मामले, दिल्‍ली में तेजी से बढ़ी संक्रमण दर

0
101
Corona Cases

नई दिल्‍ली : Corona Cases : देश में लगातार दूसरे दिन सोमवार को चार हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए.

Corona Cases : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 4,518 मामले मिले और नौ लोगों की मौत हुई.

जिनमें चार मौतें केरल से और दो उत्तर प्रदेश से हैं.

इस दौरान सक्रिय मामलों में 1,730 की वृद्धि दर्ज की गई और

इनकी संख्या बढ़कर 25,782 हो गई है जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है.

महाराष्‍ट्र में बीते 24 घंटे में 1036 नए मामले सामने आए हैं.

इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7894233 हो गया है.

जबकि महामारी से 147866 लोगों की मौत हो चुकी है.

मौजूदा वक्‍त में राज्‍य में कोरोना के 7429 एक्टिव केस हैं जबकि पाजिटिविटी रेट 09.74 फीसद दर्ज की जा रही है.

वहीं मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 676 नए मामले सामने आए.

मुंबई में पाजिटिविटी रेट 9.80 फीसद पर पहुंच गई है। मुंबई में 5,238 एक्टिव केस हैं.

महाराष्‍ट्र में भी कोरोना की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कह कि छह जि‍लों में कोविड पाजिटिविटी दर बढ़ रही है.

इन जिलों में 3 से 8 फीसद तक पाजिटिविटी दर दर्ज की जा रही है.

संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हम कोविड जांच बढ़ा रहे हैं.

उन्‍होंने यह भी कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सभी को कोविड रोधी वैक्‍सीन की बूस्टर डोज लेनी चाहिए.

सभी लोग मास्क भी पहनकर रखे.

दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 247 नए मामले सामने आए लेकिन पाजिटिविटी रेट में 3.47 फीसद के साथ बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

12 मई के बाद से यह उच्चतम पाजिटिविटी रेट है, जब जांच किए गए नमूनों में से 3.47 प्रतिशत केस पाजिटिव निकले.

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 19,08,977 हो गया है.

जबकि मरने वालों की संख्या 26,212 हो गई है.

दिल्ली में एक दिन पहले यानी रविवार को 1.91 प्रतिशत पाजिटिविटी रेट के साथ 343 मामले सामने आए थे.

यही नहीं देश में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 1.62 प्रतिशत हो गई है और

साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.91 प्रतिशत हो गई है.

मरीजों के उबरने की दर 98.73 प्रतिशत और मृत्युदर 1.22 प्रतिशत है.

कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार कोरोना वैक्सीन की अब तक कुल 194.12 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं.

इनमें 101.23 करोड़ पहली, 89.3 करोड़ दूसरी और 3.54 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं.

देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर विशेषज्ञों ने आगाह किया है.

उनका कहना है कि मौजूदा वक्‍त में कोविड संबंधी जीनोम जांच यानी जीनोम सिक्‍वेंसिंग बढ़ाने की जरूरत है.

विशेषज्ञों ने यह बात ऐसे वक्‍त में कही है जब देश में ओमिक्रोन के BA4 और BA5 वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट टीका लगवा चुके लोगों को दोबारा संक्रमित कर सकते हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here