Mahindra Scorpio-N : महिंद्रा स्कॉर्पियो की न्यू जेनरेशन का फर्स्ट लुक आया सामने

0
498
Mahindra Scorpio-N

Mahindra Scorpio-N : नई Mahindra Scorpio-N एसयूवी दिखने में कैसी होगी. इसका जवाब सामने आ गया है.

आखिरकार बाजार में लॉन्चिंग से पहले ही इसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है.

महिंद्रा ने एलान किया है कि वह 27 जून को न्यू जेनरेशन स्कॉर्पियो को भारतीय बाजार में पेश करेगी.

नई एसयूवी जिसका कोडनेम Z101 है उसका नाम ‘Scorpio-N’ होगा.

जबकि, कंपनी एसयूवी के मौजूदा मॉडल की Scorpio Classic (स्कॉर्पियो क्लासिक) के रूप में बिक्री जारी रखेगी.

Mahindra Scorpio-N एसयूवी स्कॉर्पियो की तीसरी पीढ़ी का मॉडल है जिसमें महत्वपूर्ण डिजाइन बदलाव,

फीचर अपग्रेड और ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है.

कार निर्माता का कहना है कि नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन “डी-सेगमेंट एसयूवी श्रेणी को फिर से परिभाषित करेगी और

इसे युवा और टेक्नोलॉजी-प्रेमी ग्राहकों की चाहतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है.

Mahindra Scorpio-N

Mahindra Scorpio-N : इंजन पावर

महिंद्रा ने यह भी पुष्टि की है कि नई स्कॉर्पियो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन और एक वैकल्पिक 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ आएगी.

नई 2022 Mahindra Scorpio-N में एक 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और

एक 2.2-लीटर mHawk डीजल का विकल्प होगा. डीजल इंजन दो वैरिएंट के साथ आ सकता है – 130bhp के साथ 300Nm (निचले वैरिएंट में)

और 155bhp के साथ 350Nm (हाई वैरिएंट में)

इस इंजन के साथ दो गियरबॉक्स होंगे – एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक.

हायर ट्रिम्स को खास तौर से टेरेन मोड, ड्राइव मोड और

4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ लो रेंज ट्रांसफर केस के साथ पेश किया जाएगा.

इंटीरियर

कार के इंटीरियर में बड़े बदलाव किए जाएंगे.

नई 2022 Mahindra Scorpio N एसयूवी की नई स्पाय तस्वीरों से पता चलता है.

कि एसयूवी में साइड फेसिंग जंप सीटों के बजाय तीसरी पंक्ति में आगे की ओर वाली सीटें होंगी.

एक लीवर के जरिए दूसरी पंक्ति की सीटों को नीचे गिराकर तीसरी पंक्ति की सीटों तक पहुंचा जा सकता है.

दूसरी पंक्ति में बैठने वालों के पास अलग-अलग आर्मरेस्ट होंगे.

Mahindra Scorpio-N

डिजाइन

इसके डिजाइन में भी अहम बदलाव किए गए हैं। नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में एक नया वर्टिकल स्लेट ग्रिल,

क्रोम अंडरलाइनिंग के साथ डबल-बैरल हेडलैंप डिजाइन, महिंद्रा का नया लोगो,

किनारों पर सिल्वर इंसर्ट के साथ बॉडी क्लैडिंग, नए डिजाइन किए गए 18-इंच के अलॉय व्हील,

एक फॉक्स स्किड प्लेट है.सिल्वर फिनिश और रिडिजाइन साइड-हिंज्ड टेलगेट दिए गए हैं.

Mahindra Scorpio-N

शानदार फीचर्स

लेटेस्ट स्पाय तस्वीरों से पता चलता है कि नई 2022 Mahindra Scorpio N में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वायरलेस एपल कारप्ले और

एंड्रॉइड कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा,

व्हीकल टेलीमैटिक्स, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और

ड्राइव मोड सेलेक्टर, सनरूफ, रूफ माउंटेड स्पीकर, स्टार्ट/स्टॉप बटन सहित कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे.

इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, कनेक्टेड कार टेक,

माउंटेड कंट्रोल के साथ एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग, थर्ड रो एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और भी बहुत कुछ होगा.

सेफ्टी फीचर्स

नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो के सेफ्टी फीचर्स में 6/7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट,

हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हो सकते हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here